माखनलाल पत्रकारिता विवि के छात्रों का निष्कासन समाप्त
माखनलाल पत्रकारिता विवि के छात्रों का निष्कासन समाप्तSocial Media

माखनलाल पत्रकारिता विवि के छात्रों का निष्कासन समाप्त

भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के 20 छात्रों का निष्कासन समाप्त, छात्रों ने घटनाक्रम पर जताया खेद।
Published on

राज एक्सप्रेस। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के 20 छात्रों का निष्कासन गुरूवार को समाप्त कर दिया गया। तीन छात्रों का निष्कासन पहले ही विश्वविद्यालय ने समाप्त कर दिया था। छात्रों ने कुलपति से मिलकर तोड़फोड़ की घटना पर खेद जताया।

माखनलाल विश्वविद्यालय (एमसीयू) की दो एडजंक्ट फैकल्टी द्वारा की जा रही जातिवाद टिप्पणी के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया था, जिसके चलते विवि ने 23 छात्रों को निष्कासित कर दिया था।

MCU पत्रकारिता विश्वविद्यालय के 20 छात्रों का निष्कासन समाप्त
MCU पत्रकारिता विश्वविद्यालय के 20 छात्रों का निष्कासन समाप्तSocial media

वहीं छात्रों ने कहा कि उनकी जातिवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। छात्रों का कहना है कि विवि को दोनों एडजंक्ट फैकल्टी के मामले जल्द ही निर्णय लेना होगा। 23 दिसंबर से सैद्धांतिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, इसलिए हमने खेद जताया है। इसके बाद शाम विवि के रैक्टर प्रो. श्रीकांत सिंह ने निष्कासन खत्म करने का आदेश जारी किया।

बता दें कि माखनलाल पत्रकारिता विवि के एडजंक्ट प्रोफेसर मंडल ने जातिवाद को लेकर ट्वीट कर दिए थे। इसे लेकर छात्रों ने हंगामा कर दिया था। विवि प्रशासन का आरोप था कि छात्रों ने संस्थान में तोड़फोड़ भी की है। इस पर 23 छात्रों को निष्कासित करते हुए उन पर एफआईआर करा दी थी। उन्हें परीक्षा देने और विवि में प्रवेश करने से रोक दिया था। मामले में प्रदर्शन होने के बाद विवि प्रशासन ने कहा था कि यदि छात्र माफी मांगते हैं तो उनका निष्कासन वापस ले लिया जाएगा।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल में छात्रों के निष्कासन के मुद्दे को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रश्नकाल के फौरन बाद सदन में एमसीयू के मामले को जोर-शोर से उठाया था। दोनों ही नेताओं ने छात्रों के ऊपर हुई एफआईआर को वापस लेने और छात्रों का निष्कासन तुरंत रद्द करने की मांग को लेकर सरकार को घेरा। दूसरी तरफ भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस मामले को लेकर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायूड से मुलाकात की। साध्वी प्रज्ञा ने माखनलाल यूनिवर्सिटी के मुद्दें पर उपराष्ट्रपति को एक पत्र देकर पूरे मामले में संज्ञान लेने की बात कही।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com