जिससे बचती है किसी की जान, करना चाहिए सभी को ऐसा काम : राणा प्रताप सेंगर
जबलपुर, मध्यप्रदेश। राउडी राठौर, पीपली लाईव, हैप्पी भाग जाएगी, तीन, जीरो, अतरंगी जैसी कई फिल्मों, नाटक व कई विज्ञापनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले और दास्ता गोई के अभिनेता राणा प्रताप सेंगर का अपनी जन्मस्थली जबलपुर में आगमन हुआ। जिन्होंने जबलपुर आते साथ ही थैलेसीमिया व रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं से जुड़े होने के नाते अपना ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का दान बंसल ब्लड बैंक में पहुंचकर स्वेच्छा से किया, अब यह ब्लड थैलेसीमिया व अन्य बीमारी से पीड़ितों के काम आ सकेगा। अभिनेता राणा प्रताप सेंगर ने बताया कि अभी उनकी मप्र के नर्मदापुरम में द नर्मदा स्टोरी के नाम से एक फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसमें उनकी अहम भूमिका है, जो कि जल्द ही बड़े पर्दों पर नजर आएगी।
इस दौरान अभिनेता राणा प्रताप सेंगर ने समाज के हर वर्ग को रक्तदान के क्षेत्र में आगे आते हुए रक्तदान करने की अपील की और कहा कि रक्तदान ही एक ऐसा नेक काम है, जिससे न केवल किसी एक पीडि़त को ब्लड मिलने से उसका मर्ज ठीक होता है, बल्कि संबंधित व्यक्ति की भी विभिन्न प्रकार की जांचे हो जाती है और पीडि़त को नया जीवनदान मिलने से उसके परिजनों के बीच में खुशियां ही खुशियां लौट आती हैं, इसलिए समाज के हर वर्ग को रक्तदान करना चाहिए। वहीं अभिनेता राणा प्रताप सेंगर ने यह भी कहा कि जिस तरह से शादी से पहले कुण्डली व राशि का मिलान होता है, ठीक उसी तरह से इन मिलानों के साथ-साथ शादी के पहले युवक व युवती की थैलेसीमिया की जांच होना चाहिए, जिससे आने वाले बच्चे को इस बीमारी से बचाया जा सकेगा और यह बीमारी भी इसी प्रकार से खत्म हो सकेगी। अभिनेता राणा प्रताप सेंगर ने कहा कि थैलेसीमिया ऐसी गंभीर बीमारी है, जिससे मासूमों को हर माह दो से तीन यूनिट ब्लड चढ़ता है, तब ही जाकर उनका जीवन चलता है, इसलिए हर वर्ग को थैलेसीमिया की जांच करवाना चाहिए और रक्तदान के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। वहीं अभिनेता राणा प्रताप सेंगर ने यह भी बताया कि आज उनकी घर में नए मेहमान के रूप में कन्या का आगमन हुआ है, जिससे वह दादा बनने से उनकी खुशियां और दोगुनी हो गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।