Entrance Test NEET 2023
Entrance Test NEET 2023Social Media

Entrance Test NEET 2023: कॉलेजों में प्रवेश के लिये NEET परीक्षा फार्म 6 अप्रैल तक ही भर सकेंगे छात्र

Entrance Test NEET 2023: 6 अप्रैल 2023 तक छात्रों ने परीक्षा फार्म नहीं भरा तो छात्र परीक्षा में शामिल होने तथा इन कॉलेजों में प्रवेश लेने से वंचित रहेगा।
Published on

भोपाल। मप्र और छत्तीसगढ़ के मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिये नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट नीट 2023 परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल है। 6 अप्रैल 2023 तक छात्रों ने परीक्षा फार्म नहीं भरा तो छात्र परीक्षा में शामिल होने तथा इन कॉलेजों में प्रवेश लेने से वंचित रहेगा।

NEET के माध्यम से इन मेडिकल कॉलेज में मिल सकता हैं दाखिला:

सर्वपल्ली राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ आयुर्वेद हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल के प्राचार्य व आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया कि, बिना नीट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र प्रदेश समेत देशभर में डॉक्टर नहीं बन सकेंगे। NEET के माध्यम से ही मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में प्रवेश लिया जा सकता है। प्रदेश समेत देशभर में 600 से ज्यादा मेडिकल कॉलेजों में 91927 सीट्स जिसमें 48012 शासकीय व 43915 निजी कॉलेजों की सीटें, 300 से ज्यादा डेंटल कॉलेजों की 26949 सीटें , 750 से ज्यादा आयुष कॉलेजों की 50720 सीटें तथा अन्य की 525 सीटें संचालित हैं।

मप्र की बात करें तो राजधानी भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेशभर के 29 मेडिकल कॉलेज, डेंटल के 13 तथा आयुष के 53 कॉलेज संचालित हैं। छात्रों को हिदायत दी जाती है कि 06 अप्रैल तक नीट फार्म भर दें। अनारक्षित वर्ग हेतु 1700/- रु, ओबीसी , ईडब्लूएस हेतु 1600/- रु, एससी, एसटी, पीडब्लूबीडी, थर्ड जेंडर हेतु 1000/- रु तथा विदेशी छात्रों हेतु 9500/- रु शुल्क निर्धारित है। परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी - एनटीए के माध्यम से 07 मई 2023 रविवार को आयोजित होगी! छात्र एनटीए पोर्टल पर अपडेट लेते रहें।

वर्जन

बिना नीट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र डॉक्टर नहीं बन सकेंगे। 06 अप्रैल 2023 तक छात्र आवेदन कर दें। 150 से ज्यादा नवीन मेडिकल, डेटल, आयुष कॉलेजों के खुलने व सीटें बढ़ने की संभावना है। -- डॉ राकेश पाण्डेय, प्राचार्य - सर्वपल्ली राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ आयुर्वेद भोपाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com