पांच लाख की फिरौती मांगने वाली गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार
पांच लाख की फिरौती मांगने वाली गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तारSocial Media

स्पा सेंटर में घुसकर पिस्टल और चाकू की नोक पर मांगे पांच लाख, पेट्रोल पंप पर डकैती का भी था इरादा

पुलिस ने स्पा सेंटर में पिस्टल और चाकू की नोक पर पांच लाख की फिरौती मांगने वाली गैंग के पांच सदस्यों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
Published on

इंदौर। पुलिस ने स्पा सेंटर में पिस्टल और चाकू की नोक पर पांच लाख की फिरौती मांगने वाली गैंग के पांच सदस्यों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गैंग की विजयनगर स्थित सयाजी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की थी योजना। गैंग ने विजय नगर क्षेत्र के मेदांता हॉस्पिटल के पास स्पा सेंटर में घुसकर पिस्टल एवं चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती मांगी थी। गैंग के आदतन आरोपियों के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में रासुका, हत्या, अवैध वसूली, डकैती की योजना, आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट, घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे कई गंभीर अपराध पहले से ही दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल,दो कारतूस,दो धारदार चाकू लोहे की रॉड और एक कार जब्त की है। 

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विजय नगर क्षेत्र में सयाजी होटल के पीछे शमशान घाट पर बैठे कुछ व्यक्ति हथियारों के साथ सयाजी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। टीम व थाना विजय नगर ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर पांच आरोपियों को पकड़ा जिनसे नाम पूछते अपना नाम अरुण मालवीय उर्फ  डार्लिंग,खजरानी,सागर गहलोत उर्फ बच्चा ,जगजीवनराम नगर,यशराज उर्फ  कालू राठौर,ज्ञानशीला कॉलोनी, लखन कुमावत ,नेहरू नगर,सुमित खांडे, खजराना बताया। पूछताछ करते आरोपियों द्वारा कार से जाकर उक्त पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाना स्वीकार किया। 

आरोपियों की गैंग से पूछताछ करते बताया कि एक अन्य प्रकरण में भी फरियादी जिसका मेदांता हॉपिटल के पास आरआर स्पा सेंटर है वहां सोमवार को घुसकर स्टाफ  को पिस्टल एवं चाकू दिखाकर गाली गलौच व धमकी दी और फरियादी को कॉल करके कहा कि अगर यहां मसाज सेंटर चलाना है तो 5 लाख रुपए प्रोटेक्शन मनी के रूप में मांगे थे और धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए तो निपटा देंगे। इस मामले में विजय नगर पुलिस ने केस दर्ज किया था। 

15 और 8 केस पहले से ही दर्ज

आरोपी अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग के विरुद्ध थाना एमआईजी. तुकोगंज, लसूडिया, राजेंद्र नगर, संयोगितागंज आदि में अवैध वसूली, डकैती की योजना, आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट, घर में घुसकर मारपीट, जान से मरने की धमकी एवं रासुका की कार्यवाही जैसे 15 केस पहले से ही दर्ज हैं। आरोपी सागर गहलोत उर्फ  बच्चा के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा, तुकोगंज, विजयनगर, अन्नपूर्णा, किशनगंज आदि में  दो हत्या,एनडीपीएस एक्ट, डकैती की योजना,आम्र्स एक्ट, मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे 8 केस दर्ज हैं। आरोपी यशराज राठौर के विरुद्ध के तीन और आरोपी लखन कुमावत के विरुद्ध 5 पुराने केस दर्ज हैं। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com