भोपाल। एक तरफ देश में लोग कोरोना के बढ़ते मामलों से परेशान हैं। वहीं, दूसरी तरफ कई लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ रहा है। नौकरी जाने से लोगों के रिश्तों में खटास आती दिख रही है। दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें युवक के नौकरी छोड़ बिजनेस शुरू करने के चलते उसकी सगाई टूट गई।
क्या है मामला ?
दरअसल, भोपाल के लालघाटी में रहने वाले आदित्य नाम के एक युवक की भोपाल में सॉफ्टवेर कंपनी में नौकरी करने वाली सुरभि से नवंबर में शादी होने वाली थी परंतु लॉकडाउन के दौरान नौकरी से परेशान होकर आदित्य ने नौकरी छोड़ कर घर आ के खुद का बिजनेस शुरू कर दिया। परंतु इस पर कन्या पक्ष ने आपत्ति जताते हुए सगाई तोड़ दी। बता दें, इनकी सगाई 2 साल पहले पूरे विधि विधान से हुई थी। इस बात पर दोनों परिवारों में बातें हुई और बातों-बातों में विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों ने सगाई में के समय दिया हुआ सारा सामान भी एक दूसरे को वापस कर दिया। सगाई टूटने से लड़का डिप्रेशन में आ गया।
फैमिली कोर्ट काउंसलर से किया संपर्क :
बेटे को डिप्रेशन को देख लड़के के माता-पिता ने अपने फैमिली कोर्ट काउंसलर से संपर्क किया। जब इस मामले पर काउंसलिंग की गई तो दोनों परिवारों के बीच समझौता करा कर दोनों की शादी नवंबर में करने को लेकर सहमति बनी है। बता दें, इन दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। खबरों के अनुसार, आदित्य पुणे की एक मल्टी नेशनल कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर था परंतु महाराष्ट्र में बहुत ज्यादा मामले सामने आने के चलते मार्च में आदित्य के घर वालों ने उसे घर बुला लिया और गारमेंट्स का बिजनेस शुरू करवा दिया और यही सगाई टूटने का कारण बन गया।
काउंसलिंग एक्सपर्ट का कहना :
इस मामले में काउंसलिंग एक्सपर्ट का कहना है कि, "आदित्य ने सुरभि से कहा कि दो साल का रिश्ता ऐसे तोड़ना आसान नहीं होता। वहीं, सगाई तोड़ने के बाद सुरभि को भी समझ आया कि सही जीवनसाथी मिलना इतना आसान नहीं होता और आदित्य उसके लिए हर तरीके से सही है। इसलिए ही इस रिश्ते को दोबारा जोड़ा जा सका।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।