जबलपुर: संगमरमर से घिरे इस वॉटरफॉल की खूबसूरती है अनोखी

भारत की पांच पवित्र नदियों में से एक नर्मदा नदी पर स्थित भेड़ाघाट के धुआँधार वॉटरफॉल का नजारा बेहद खूबसूरत है। जबलपुर के इस वॉटरफॉल का मनमोहक नजारा हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाता है।
Beauty of Dhuandhar Waterfall
Beauty of Dhuandhar WaterfallSocial media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस: अपनी कला, खूबसूरती और गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ मध्य प्रदेश अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी बहुत मशहूर है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरा अपना प्रदेश यूं ही नहीं भारत का दिल कहलाता। झीलों से लबालब यह प्रदेश अपने आप में ही एक अलग आनंद देता है। वैसे तो प्रदेश में घूमने के लिए कई सारे टूरिस्ट स्पॉट्स हैं लेकिन यहाँ बने कई सारे वॉटरफॉल्स पर्यटकों के आकर्षण का एक अलग ही केंन्द्र बिंदु है।

Bhedaghat waterfall
Bhedaghat waterfallSyed Dabeer Hussain - RE

भारत की पांच पवित्र नदियों में से एक, नर्मदा नदी पर स्थित जबलपुर से महज 30 कि.मी की दूरी पर बना धुआँधार वॉटरफॉल बेहद रमणीय है। जबलपुर के भेड़ाघाट स्थित धुआँधार वॉटरफॉल को स्मोक कैस्केड के रूप में भी जाना जाता है। संगमरमरी चट्टानों से नीचे की ओर गिरती नर्मदा की खूबसूरती देखने लायक होती। अपने इसी संगमरमरी सौंदर्य की वजह से पर्यटकों के बीच फेमस है धुआँधार वॉटरफॉल।

Dhuandhar waterfalls
Dhuandhar waterfallsSocial media

नर्मदा नदी से उठता धूआँ-धूआँ

भेड़ाघाट का धुआँधार वॉटरफॉल एक ऐसी जगह से जहाँ नर्मदा नदी के पानी का चट्टानों पर गिरने से आभासित निकलते धुएँ का अद्भुत नजारा आप देख सकते हैं। खास कर रात के वक्त चमकता संगमरमर इस जगह की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देता है। यहां की नर्मदा नदी संगमरमर की चट्टानों से होते हुए बहती जो बाद में इस वॉटरफॉल के अंदर समा जाती है।

Dhuandhar waterfall
Dhuandhar waterfallSocial media

पर्यटकों का मन मोह लेता है

अगर आप छुट्टियों में अपने परिवार के साथ प्रकृती का असली मजा लेना चाहते हैं तो यहाँ जरूर आएं। देश के हर एक कोने से लाखों पर्यटक हर साल यहाँ की खूबसूरती का मजा लेने आते हैं। संगमरमरी चट्टानों से बहती नर्मदा पर्यटकों के लिए हमेशा ही आकर्षण का केंन्द्र रही है। अपने प्राकृतिक सौंदर्य से यह जगह लोगों का मन मोह लेती है।

नर्मदा महोत्सव बनाता है खास

धुआँधार वॉटर फॉल जाने का सबसे अच्छा समय है शरद पूर्णिमा (सितंबर से अक्टूबर) जब नर्मदा महोत्सव मनाया जाता है। महोत्सव के दौरान जब रात को चांद की रोशनी संगमरमर पर पड़ती है तो चांदी जैसा जादुई रूप दिखाई देता। वहीं रात को आप इस सफेद संगमरमर की घाटी में बोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं।

भेड़ाघाट वॉटर फॉल के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु

- संगमरमरी चट्टानों के बीच दिखती हरियाली का आकर्षण।

- पानी के ऊंचाई से गिरने के कारण चारों तरफ धुंआ उठता दिखाई देता है।

- पानी की तेज बहाव से गर्जन की आवाज आती है

- चट्टानों के बीच नदी का नजारा मुग्ध करने वाला

Narmada  between the rocks
Narmada between the rocksSocial Media

खास कर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने वाले लोगों को भेड़ाघाट के इस वॉटर फॉल पर जरूर जाना चाहिए। इसका हर एक दृश्य आपको अपनी तरफ खींच लेगा। इसके अलावा कई सारी फिल्मों की भी शूटिंग यहां हो चुकी है जिनमें से करीना की फिल्म अशोका थी और कुछ साल पहले आयी हृतिक रोशन की फिल्म मोहन जोदाड़ो भी शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com