रोजगार उत्सव को संबोधित करते सीएम शिवराज सिंह चौहान
रोजगार उत्सव को संबोधित करते सीएम शिवराज सिंह चौहानSocial Media

'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' में हमारा पहला फोकस रोजगार है- सीएम शिवराज सिंह

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार उत्सव का वर्चुअल शुभारंभ कर कहा कि प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही 'आत्मनिर्भर मप्र' का स्वप्न साकार होगा।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में स्थित मिंटो हॉल में आयोजित आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत 'रोजगार उत्सव' का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल शुभारंभ किया हैं। कार्यक्रम में सीएम ने नियुक्ताओं ने रोजगार से संबंधित चर्चा भी की। साथ ही चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे।

रोजगार उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैन ऑफ आयडियाज हैं। कोविड 19 जैसी चुनौती को भी उन्होंने अवसर में बदल दिया। आपदा को अवसर में कैसे बदलें, ये भारत के प्रधानमंत्री से बेहतर कोई नहीं जानता है। हमने भी कोविड जैसी चुनौती से निपटने के साथ-साथ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए योजनाबद्ध काम किया। इसके लिए हमारा पहला फोकस रोजगार है।

सीएम ने कहा कि बिना रोज़गार के ज़िंदगी नहीं चल सकती। मेरे बच्चों, मैं तुम्हारी तकलीफ जानता हूँ। हमारी सरकार का फोकस रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने पर है। हमने पुलिस की भर्ती शुरू कर दी है। शासकीय सेवा के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही आत्मनिर्भर मप्र का स्वप्न साकार होगा। अकेली शासकीय नौकरी सभी को नहीं दी जा सकती। मैं मध्यप्रदेश के बेटे-बेटियों को आश्वस्त करता हूँ, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे। नर्मदा नदी का जल घर-घर तक पहुँचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम कोरोना काल से ही उद्योगों को मध्यप्रदेश में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस अवधि में 20 कंपनियां यहां आई हैं। जिनमें प्रदेश के लगभग 4 हजार बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है। हम मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं। यह सिंगापुर के सहयोग से बन रहा है। इसमें शुरुआत में 6,000 बच्चों को ट्रेनिंग देंगे और बाद में 10,000 बच्चों को ट्रेनिंग देंगे। बच्चों के हाथों में हमें हुनर देना है। 1,44,000 बच्चों को हमारी सरकार के समुचित प्रयासों से रोज़गार मिल चुका है। बेहतर रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हम मंथन करवाएंगे। हर महीने 1 लाख बच्चों को दे पाएँ, यह हमारा लक्ष्य है।

मध्यप्रदेश के बच्चे रोज़गार लेने वाले नहीं रोज़गार देने वाले भी बनें, इसके प्रयास हमारी सरकार लगातार कर रही है। बच्चे अपने उद्योग लगाएँ और दूसरों को रोज़गार देकर मध्यप्रदेश की प्रगति में भागीदार बनें। पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी हमारा जोर है। बफर में सफर जैसे प्रयासों के साथ हनुवंतिया जैसे नये पर्यटन स्थल विकसित करने का भी हम कार्य कर रहे हैं। जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है। मेरे बेटे-बेटियों, चिंता मत करो। हम रोजगार के नये अवसर सृजित करने के लिए संकल्पित हैं। मेरे बच्चों, केवल नौकरी करने वाले नहीं, नौकरी देने वाला तुम्हें बनना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com