Bhopal : बीती रात से राजधानी रही ब्लैकआउट, बारिश ने की बिजली गुल
भोपाल, मध्य प्रदेश। झीलों की नगरी भोपाल इन दिनों बाढ़ की चपेट में आ चुकी है। पिछले 48 घंटों में इतनी बारिश हो गई है कि लोग बारिश को टाटा बाय-बाय करना चाहते हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। यानी कि अभी बारिश का दौर थमा नहीं है और जितनी आफत आई है, उससे ज्यादा आफत आने के संकेत मिल रहे हैं। बता दें कि पिछले 48 घंटे में भयानक बारिश से कहीं पेड़ गिरे हैं, तो कहीं बिजली के खंबे, कई लोगों की कार भी क्षतिग्रस्त हुई है, यहां तक की कुछ लोगों के घरों के सोलर पैनल तक उड़ गए हैं। वहीं कई घरों में 12 घंटे और कहीं 24 घंटे से ज्यादा तक बिजली गुल रही, जिसके चलते काम पर भी ब्रेक लग गया है। आइए, आपको आगे राजधानी में हुई भयावह बारिश को लेकर एक विशेष रिपोर्ट बताते हैं।
राजधानी में बारिश ने की बिजली गुल :
दरअसल, मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का कहर इस कदर छाया हुआ है कि, यह कहना गलत नहीं होगा कि, प्रदेश लगभग जल मग्न हो चुका है। इसी बीच सबसे भयानक हालात राजधानी भोपाल में देखने को मिले। यहां तेज हवाओं के साथ जो झमझम बारिश हुई है। उसके कारण भोपाल के बड़े तालाब का पानी और आसपास की नदिया उफान मारती नजर आई। इसी बीच सबसे बड़ी समस्या बिजली गुल की नजर आई, जो कई इलाकों में देखने को मिली। जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियाँ उठानी पड़ी। जैसे- ऑफिसों में काम रुक गए, यातायात प्रभावित हो गया। वहीं, जिन इलाकों में बिजली गुल रहने से परेशानी हुई उन इलाकों में अयोध्या एक्सटेंशन, अयोध्या वायपास, राजीव नगर, अहिंसा बिहार, रॉयल मार्केट, पीपल्स मॉल के आसपास का पूरा इलाका, न्यू मार्केट, मीनल रेसीडेंसी, नेहरू नगर, कोलार, जवाहर चौक, ईदगाह हिल्स, अशोका गार्डन, श्यामला हिल्स, पीरगेट और पुराने भोपाल के ज्यादातर इलाके शामिल हैं।
लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त :
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते प्रदेश की राजधानी भोपाल में भयानक मंजर देखने को मिले। इसी बीच बीती रात से बहुत से इलाकों में बिजली गुल रही जिससे राजधानी के लोगों का जीवन कुछ अस्त-व्यस्त सा रहा। लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली की समस्या बहुत ज्यादा ही देखने को मिली क्योंकि, कई इलाकों में बीती रात से लगभग 24 घंटे तक बिजली बंद रही तो कहीं-कहीं तो अब तक लाइट नहीं आई है। ऐसे में लोगों के घर अंधेरा छाया हुआ है, घर के हर तरह के काम करने में दिक्कत हो रही है। लोगों के फोन तक पूरी तरह डिस्चार्ज हो गए है, जनरेटरों ने भी काम करना बंद कर दिया है। जबकि, राजधानी भोपाल में कोई इतने लम्बे समय तक के लिए बिजली गुल होने की कल्पना भी नहीं कर सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।