Assembly Election Result 2023
Assembly Election Result 2023Raj Express

Election Result 2023 : चार राज्यों में किसकी होगी सरकार, आज होगा फैसला, मतगणना 7 बजे से

Assembly Election Result 2023 : मध्यप्रदेश में मतगणना के लिए कुल 4 हजार 369 टेबल लगाई गई है। इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिए अलग से 692 टेबल लगाई गई है।
Published on

Assembly Election Result 2023 : राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के आज रविवार को आएंगे। चुनाव के मतों की गणना सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसके रुझान 8 बजे से आने शुरू हो जायेंगे।

मध्यप्रदेश में मतगणना के लिए कुल 4 हजार 369 टेबल लगाई गई है। इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिए अलग से 692 टेबल लगाई गई है। मतों की गिनती पोस्टल बैलेट से शुरू की जाएगी और आधे घंटे के बाद वोटिंग मशीन की गिनती शुरू होगी। वोटों की गिनती के लिए सभी विधानसभाओं के लिए अलग अलग हॉल बनाए गए हैं। जिस विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या अधिक है वहां 14 से ज़्यादा टेबल लगाने की अनुमति आयोग से मिली है। मध्यप्रदेश में कुल 77.82 फीसदी मतदान हुआ है।

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 90 रिटर्निंग अधिकारी, 416 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 4596 गणनाकर्मी एवं 1698 माईक्रो-ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 काउटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। प्रत्येक हॉल में मतगणना हेतु 07-07 के कुल 14 टेबल रिटर्निंग अधिकारी सहित डाक मतपत्रों की गणना की मेज होगी। मतों की गिनती पोस्टल बैलेट से शुरू की जाएगी और आधे घंटे के बाद वोटिंग मशीन की गिनती शुरू होगी।

राजस्थान में 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सभी 36 केंद्रों पर मतगणना के लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी। 51890 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना के लिए मतगणना केन्द्रों पर 2524 टेबल लगाई गई है। इनमें कुल 4245 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा। शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना सर्वाधिक 41 राउंड तक चलेगी, जबकि अजमेर दक्षिण के लिए मतगणना 14 राउंड में ही पूरी हो जाएगी।

मध्य प्रदेश में इन दिग्गजों के बीच मुकाबला

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल दो हजार 533 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें दो हजार 280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक अन्य (थर्ड जेंडर) प्रत्याशी शामिल हैं। मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान बुधनी से, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा से और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से, प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर से और फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले के निवास से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एक क्षेत्र से तथा चार सांसद, राज्य सरकार के दो दर्जन से अधिक मंत्री और अन्य प्रमुख नेताओं की किस्मत भी मतदान के बाद ईवीएम में कैद हो गयी। कुल 2 हजार 533 प्रत्याशियों में भाजपा और कांग्रेस के 230-230 के अलावा बसपा के 181, सपा के 71 और 1166 निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में इन दिग्गजों के बीच मुकाबला

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में एक हजार 181उम्मीदवार मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ की कवर्धा विधानसभा सीट से मोहम्मद अकबर चित्रकोट विधानसभा सीट से दीपक बैज, राजनांदगांव से रमन सिंह और कोंटा विधानसभा सीट से कवासी लखमा उम्मीदवार है। छत्तीसगढ़ में मुख्यरूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर सरकार बनाई थी, यहां लंबे समय से बीजेपी सत्ता में थी।

राजस्थान में इन दिग्गजों के बीच मुकाबला

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुल 18 सौ 75 उम्मीदवार मैदान है। इनमें 1 हजार 692 पुरुष उम्मीदवार और 183 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन और सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के करीब 45 बागी उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें विधायक, पूर्व विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हैं।

तेलंगाना में इन दिगज्जों के बीच मुकाबला :

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 2 हजार 290 उम्मीदवार मैदान में हैं। तेलंगाना के सीएम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर (KCR) रावमेदक जिले के गजवेल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं। राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इस बार चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, भाजपा के तीन लोकसभा सदस्य और कांग्रेस के तीन लोकसभा सदस्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और भाजपा के वरिष्ठ नेता ई राजेंद्र दो-दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com