टिकिट नहीं मिलने से नाराज नेता- कार्यकर्ताओं का विरोध
टिकिट नहीं मिलने से नाराज नेता- कार्यकर्ताओं का विरोधRE- Bhopal

Election News: टिकिट नहीं मिलने से नाराज नेता- कार्यकर्ताओं का विरोध, इस्तीफे देने का दौर, दलबदल का भी सिलसिला

MP Assembly Election 2023 : बगावती रूख अपनाने वाले सभी नेता पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने दूसरे प्रत्याशी को टिकिट दिया, जिस कारण गुस्साए नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
Published on

KK Srivastava Resigns from BJP : भोपल। मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की सूची जारी हो गई है। सूची जारी होते ही नेताओं के बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं। रविवार को टीकमगढ़ भाजपा के पूर्व विधायक के. के. श्रीवास्तव ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही सिंगरौली के तीन बार से लगातार विधायक रहे रामलल्लू बैश्य ने भी पार्टी छोड़ने का संकेत दिया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मात्र 1080 वोट से हारने वाले सीमा जयवीर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

मध्यप्रदेश में टिकट वितरण के बाद लगातार दोनों पार्टियों के नेता बगावत पर उतर आए हैं। बगावती रूख अपनाने वाले सभी नेता पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने दूसरे प्रत्याशी पर भरोसा जताया, जिस कारण गुस्साए नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पार्टी छोड़ने वालों का आरोप है कि, सर्वे और कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर टिकट वितरण किया गया है। रविवार मध्यप्रदेश दोनो ही पार्टियों के नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। पार्टी छोड़ने वाले नेताओं मे ये नाम शामिल हैं।

पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा

टीकमगढ़ के पूर्व विधायक के.के. मिश्रा ने आज रविवार को सर्वे और कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए भाजपा पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा है। मिश्रा किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, अभी कोई फैसला नही लिया गया है।

पूर्व विधायक का इस्तीफा
पूर्व विधायक का इस्तीफाRE

कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

रीवा जिले की देवतालाव विधानसभा से कांग्रेस नेता सीमा जयवीर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पिछली बार सीमा जयवीर सिंह को मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मात्र 1080 हार मिली थी। टिकट का आस लगाए नेता जी का टिकट काट कर पार्टी ने गिरीश गौतम के भतीजे पद्मेश गौतम को टिकट दे दिया। सीमा जयवीर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। इस बार सपा से ही देवतालाव विधानसभा सीट से चुनावी मैदान मे उतरेंगे।

3 बार के विधायक ने दिया पार्टी छोड़ने का संकेत

सिंगरौली विधानसभा सीट से लगातार 3 बार के विधायक रहे रामलल्लू बैश्य का टिकट काट दिया गया। टिकट कट जाने से गुस्साए विधायक ने आज कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विधायक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। इसके साथ ही पार्टी छोड़ने का इशारा कर दिया है।

कमलनाथ के बंगले का घेराव

कांगेस से बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल के समर्थकों नें टिकट कटने से कमलनाथ के बंगले के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे विधायक समर्थकों ने रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात की। हाई कमान द्वारा विधायक मुरली मोरवाल को मनाने का काम किया जा रहा। कमलनाथ ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए 10 समर्थकों को मिलने बुलाया है।

गाड़ी के सामने लेट गए कार्यकर्ता

पूर्व मंत्री रंजना सिंह बघेल का भाजपा ने टिकट काट दिया, तो नाराज कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार के सामने लेट गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया गाड़ी से उतरकर समझाइश देकर मामले को शांत कराया। पूर्व मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर टिकट कटवाने का आरोप लगाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com