मध्यप्रदेश निर्वाचन सदन
मध्यप्रदेश निर्वाचन सदनSocial Media

मध्यप्रदेश: राजनीतिक दल बड़ी सभाएं करने से परहेज करें- चुनाव आयोग

मध्यप्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग सख़्त, कहा- राजनीतिक दल बड़ी सभाएं करने से परहेज करें।
Published on

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में 26 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जहां एक तरफ सियासत और बयानबाजी का दौर जारी है, साथ ही राजनीतिक दलों की तैयारियां भी जारी हैं वहीं, दूसरी तरफ उपचुनाव को लेकर अभी तक चुनाव आयोग से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को सख्त कहा बड़ी सभाएं करने से परहेज करें।

आयोग द्वारा जारी निर्देश में स्पष्टरूप से डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की सेफ्टी के लिहाज से दी गई गाइडलाइन का पालन करने को कहा है। वहीं विधानसभा उपचुनाव को लेकर 31 जुलाई तक राजनीतिक दलों से उनके सुझाव मांगे हैं। चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के चलते उपचुनाव की समय सीमा नहीं बताई है। लेकिन कहा है कि यह उपचुनाव 2020 में कराए जाना हैं।

मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा- राजनीतिक दल बड़ी सभाएं करने से परहेज करें। आमतौर पर बड़े मैदानों में होने वाली सभाएं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं।किसी भी सार्वजनिक स्थल पर आमसभा का आयोजन किया जाता है तो मंच पर उपस्थित वक्ता और नीचे बैठने वाले लोग मास्क जरूर पहनें। बगैर मास्क के मीटिंग में उपस्थिति वर्जित हो। आमसभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीट हैं। जिसमें से फिलहाल 26 सीट खाली हैं। 2 सीट विधायकों के निधन की वजह से रिक्त हुई हैं। जबकि 22 सीटों पर कांग्रेस विधायकों ने सिंधिया के समर्थन में इस्तीफे दिए थे। उसके बाद कांग्रेस के 2 और विधायक ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया हैं। प्रदेश में इन खाली सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com