सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र Raj Express

भारी बारिश का असर- जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, कई ट्रेनों का बदला रूट

Train Route Diverted: भारी बारिश के चलते नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। इसके साथ नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है।
Published on

Train Route Diverted: मध्यप्रदेश में मानसून को सक्रिय हुए लगभग एक सप्ताह हो गया है। ऐसे में प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। लगातार भारी बारिश के चलते नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। तेज बारिश के कारण जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशन के बीच बालू रेवा ब्रिज पर पानी आ जाने के कारण लगभग सात ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं।

तेज बारिश की वजह से जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक इसके अलावा 28 जून को रवाना हुई ट्रेनों को दूसरे रूट से निकाला जा रहा है। इसी प्रकार जबलपुर मंडल के कटनी- बीना ट्रैक पर सैलया स्टेशन के पास ट्रैक पर पानी भर गया।

नर्मदा का तेजी से बढ़ा जलस्तर:

मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। जबलपुर और नरसिंहपुर में बीते दिन बुधवार को हुई बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। 24 घंटे के अंदर 10 फीट से ज्यादा पानी बढ़ा है जो कि खतरे के निशान से 18 फीट नीचे है। ऐसे में जिला प्रशासन व बचाव दल अलर्ट हो गए हैं। नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर गुरुवार को 947 फीट पहुंच गया।

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने सिवनी, छिंदवाड़ा, देवास, अलीराजपुरा, सीहोर जीले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। कल सर्वाधिक वर्षा नरसिंहपुर में 192 मि.मी. दर्ज की गयी थी। यहां भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले 2 से 3 दिनों तक बारिश का दौर इसी तरह जारी रहने के संकेत दिए है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

सांकेतिक चित्र
मध्यप्रदेश में जारी है भारी बारिश का दौर, कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट

ये ट्रेन रहेगी डायवर्ड :

  • गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस।

  • गाड़ी संख्या 12296 दानापुर -एसएमवी बेंगलुरू संगमित्रा एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 12670 छपरा-चैन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या केंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 12295 एसएमवी बेंगलुरू-दानापुर संगमित्रा एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस

ये ट्रेन रहेगी कैंसिल :

  • गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन को रद्द किया

  • गाड़ी संख्या 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस

  • 30 जून को गाड़ी संख्या 11128 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस

  • इसके अलावा गाड़ी संख्या 11601 बीना-कटनी एक्सप्रेस ट्रेन सुमरेरी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com