Bhopal में बनेगा विद्या समीक्षा केन्द्र, CM राइज स्कूलों की होगी ऑनलाइन निगरानी
भोपाल। राज्य में सीएम राइज स्कूलों की पारदर्शी निगरानी के लिए सशक्त ऑनलाइन सिस्टम तैयार होगा। इसके लिए राजधानी में स्कूल शिक्षा विभाग विद्या समीक्षा खोलने जा रहा है। यहां से बैठकर अफसर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में संचालित विद्यालयों की पठन-पाठन गतिविधियां देख सकेंगे। मौजूदा सत्र में ही यह संसाधन तैयार हो जाएगा। गुजरात का अध्ययन करने के बाद विभाग यह कदम उठा रहा है।
विभाग ने पहले चरण में प्रदेश में 274 स्कूल प्रारंभ किए हैं। यहां उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य पर केन्द्रित विभाग यह महत्वाकांक्षी प्रबंध करने जा रहा है। अफसरों का कहना है कि गुजरात में सरकारी स्कूलों की निगरानी के लिए ऐसी व्यवस्था है। वहां स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करने की जरूरत नहीं है। कक्षा में शिक्षण कार्य के प्रति टीचर का कितना समर्पण है। किस समय कौन सा विषय पढ़ाया जा रहा है। स्कूल में स्टॉफ और बच्चों की दर्ज उपस्थिति के क्या हालात हैं। विद्यालय में कक्षावार बच्चे का रिजल्ट प्रतिशत क्या है।
एक सुनिश्चित स्थान पर बैठकर यह गतिविधियां देखी जा सकती हैं। राजधानी मुख्यालय से मीलों दूर अगर किसी स्कूल में अनुशासन की कमी है तो स्थापित केन्द्र से सक्षम अफसर सीधे प्राचार्य से बात कर सकता है। वहां का अध्ययन करने के बाद ही मप्र में यह प्रबंध तैयार हो रहा है। गुजरात में स्थापित समीक्षा केन्द्र में कक्षावार अकादमिक और प्रशासनिक डाटा तैयार करने की समुचित सुविधा है। केन्द्र में हर संभाग और जिले के लिए एक नोडल अफसर और उसके अधीन निर्धारित कर्मचारियों की तैनाती है।
जिलावार अफसरों से रोजाना संवाद की व्यवस्था
गुजरात के शहर अहमदाबाद में स्थापित विद्या समीक्षा केन्द्र में समय और पैसे दोनों की बचत है। जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर प्राचार्य और विषय शिक्षक से हर दिन कॉन्फे्रंस से संवाद होता है। वहां दूरस्थ क्षेत्रों में परिवहन से अफसर निरीक्षण करने नहीं पहुंचते हैं। जबकि मप्र में वाहनों द्वारा स्कूलों की निगरानी का प्रावधान है। इसमें समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं। नतीजतन विभाग ने मप्र में यह सुविधा जुटाने की तैयारी की है।
पिछले वर्ष दिसंबर में अफसर गये थे गुजरात
बताना होगा कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में स्कूल शिक्ष विभाग ने अफसरों का एक अध्ययन दल गुजरात के अहमदाबाद भेजा था। यहां पर अधिकारियों ने एक सप्ताह ठहरकर विस्तृत अध्ययन किया था। वहां के हर तथ्यों को समझने के बाद मप्र में भी इसको बनाने की तैयारी हो रही है। विभाग का कहना है कि मौजूदा सत्र में ही इस समीक्षा केन्द्र को तैयार किया जाएगा।
कंट्रोल कमांड सेंटर पर कार्य
माध्ययमिक शिक्षा मंडल की जिस बिल्डिंग में सीएम राइज स्कूलों का ऑफिस संचालित हो रहा है। अफसरों की मानें तो यहीं पर यह कंट्रोल कमांड सेंटर बनकर तैयार हो रहा है। इस कार्य में करीब तीन माह और लगेंगे। यह व्यवस्था बनाने के लिए राज्य का भौतिक अध्ययन भी किया जा रहा है। यह देखा जा रहा है कि यह व्यवस्था बनाने में कौन से क्षेत्र में दिक्कत आएगी। इस समस्या को दूर करने के बाद कार्य प्रारंभ होगा।
इनका कहना है
विद्या समीक्षा केन्द्र तैयार करने के लिए निरंतर काम चल रहा है। मौजूदा सत्र में ही यह केन्द्र खोलने की तैयारी हो रही है। हमारी कोशिश है कि दिसंबर माह तक यह केन्द्र शुरू कर दिया जाए।
रश्मि अरूण शमी, प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।