MP के अनूपपुर और सिंगरौली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें क्या रही तीव्रता
हाइलाइट्स:
मध्यप्रदेश से सामने आई बड़ी खबर
अनूपपुर और सिंगरौली में महसूस किए भूकंप के झटके
रिएक्टर स्केल पर 3.9 रही तीव्रता
Earthquake Tremors in MP: एमपी में प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप का कहर लगातार जारी है। इस बीच फिर मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप के कारण लोग डर गए है। आइए जानें मध्यप्रदेश के अनूपपुर और सिंगरौली में महसूस किए गए भूकंप के झटके की क्या रही तीव्रता...
रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक अनूपपुर और सिंगरौली जिले में सोमवार देर रात करीब साढ़े आठ बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 दर्ज की गई। भूकंप के झटके लगने के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। लेकिन किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
कल छत्तीसगढ़ में भूकंप आया था
बताया जा रहा है कि कल छत्तीसगढ़ में भूकंप आया था। छत्तीसगढ़ में आए मध्यम तीव्रता के इस भूकंप का असर एमपी के सीमावर्ती जिलों में भी महसूस किया गया। सिंगरौली और अनूपपुर जिले छत्तीसगढ़ से बिल्कुल सटे हुए हैं इसलिए इन दोनों जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए।
बीते दिनों जबलपुर और उमरिया में जिलों में हिली थी धरती
बीते दिनों ही जबलपुर और उमरिया में जिलों में धरती हिली थी। जबलपुर जिले में आज सुबह 11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे वही मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, उमरिया में भी भूकंप से प्रभावित क्षेत्र रहा था। प्रदेश के जबलपुर के कुंडम, पनागर, चंदिया, शाहपुरा भूकंप प्रभावित क्षेत्र रहे थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।