मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्माकिया ई बाइक सेवा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्माकिया ई बाइक सेवा का शुभारंभAkash Dewani - RE

Bhopal News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्मार्ट सिटी पार्क में किया ई बाइक सेवा का शुभारंभ

Bhopal News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में ई-बाइक सेवा का शुभारंभ किया। सीएम शिवराज ने 75 इलेक्ट्रॉनिक बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाई।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में ई-बाइक सेवा का शुभारंभ किया। सीएम शिवराज ने 75 इलेक्ट्रॉनिक बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाई। सीएम शिवराज लोकार्पण के मंच पर रखी एक चार्टेड कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक बाइक को चलाया और उसके बाद रैली को हरी झंडी दिखाई। यह रैली स्मार्ट सिटी पार्क से जो डिपो चौराहा, पी एंड टी चौराहा, संजय कॉम्प्लेक्स, माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा से होते हुए टी टी नगर स्टेडियम पहुंचेगी। पीपीपी मॉडल पर चार्टेड कंपनी और स्मार्ट सिटी कंपनी ने साथ में आकर राजधानी में 1000 इलेक्ट्रॉनिक बाइक के संचालन का लक्ष्य रखा है।

पहले चरण में 75 बाइक आई शहर में

पहले चरण में 75 बाइक आ गई हैं। भोपाल शहर के 200 स्टेशन स्मार्ट सिटी कंपनी के शहर के विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बनाएं जाएंगे, जिसमे से 6 डाकिंग स्टेशन यानी बाइक को चार्ज करने की जगह पहले ही बना दी गयी है। टीटी नगर स्टेडियम, आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, प्लेटिनम प्लाजा, वन-विहार एवं बोट क्लब पर यह डॉकिंग स्टेशन बने हुए हैं।इन स्टेशनों के साथ-साथ अन्य जगह स्टेशनों पर चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं।

मोबाइल एप से संचालित होगा पूरा सिस्टम

इलेक्ट्रिक बाइक की मॉनिटरिंग जीआईएस प्रणाली से की जाएगी। स्टैंड पर बाइक लॉक व अनलॉक सिस्टम होगा।इसके लिए एडवांस पेमेंट भी लिया जाएगा। ई-बाइक को स्टैंड से लॉक-अनलॉक करने का पूरा सिस्टम मोबाइल एप के जरिये संचालित होगा। मोबाइल नंबरों पर कोड आएगा उसे डालने पर भी ई-बाइक स्टैंड पर अनलॉक हो जाएगा। इस बाइक की अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। यह फुल चार्ज बैट्री में 35 किलोमीटर तक दौड़ेगी। यह सिंगल सिटिंग केपेसिटी की होगी यानी इसमें सिर्फ एक व्‍यक्‍ति ही बैठ सकेगा।

रजिस्ट्रेशन में देने होंगे 100 रुपए

मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से चार्टेड बाइक एप डाउनलोड करना होगा। इस पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात सुरक्षा निधि न्यूनतम 100 रुपये जमा करनी होगी। एप के माध्यम से क्यूआर कोड स्‍कैन कर इलेक्ट्रिक बाइक को किराये पर लिया जा सकता है। प्रथम 15 मिनट के लिए इलेक्ट्रिक बाइक का किराया 20 रुपये होगा। इसके बाद प्रति मिनट रुपए की दर से चार्ज लगाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com