MP कालेजों में 25 मई से शुरू होगी ई-प्रवेश प्रक्रिया, यूजी 12 जून तक और पीजी के 13 जून तक पंजीयन
भोपाल। प्रदेश के 1304 शासकीय और निजी महाविद्यालयों में वर्ष 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिये गुरूवार 25 मई से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो रही। यह प्रवेश प्रक्रिया एमपी लाइन के माध्यम से पूर्णत: ऑनलाइन होगी। इसमें एक मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे। विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज के सत्यापन के लिये महाविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। इस वर्ष स्नातकोत्तर में भी प्रवेश ई-सत्यापन प्रक्रिया से ही होंगे ।
प्रदेश के बाहर या अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, जिनका डाटा एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध नहीं है, सिर्फ वे ही अपने दस्तावेज अपलोड करेंगे। पंजीयन करते समय विद्यार्थी माध्यमिक स्तर पर प्रदान की गई स्कॉलरशिप की आईडी भी दर्ज करेंगे। एक विद्यार्थी अधिकतम 15 महाविद्यालयों के लिए च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। छात्राओं को पंजीयन शुल्क से छूट रहेगी। वहीं आज एमपी बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट भी आ जाएगा। यह विद्यार्थी भी प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
यूजी में प्रवेश के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 25 मई से 12 जून तक होगी। दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 26 मई से 15 जून तक किया जाएगा। इसके लिए छात्र-छात्राओं को कॉलेज नहीं आना होगा। यूजी के रजिस्ट्रेशन 25 मई से 12 जून तथा पीजी के रजिस्ट्रेशन 26 मई से 13 जून तक होंगे। पंजीयन प्रक्रिया के बाद कॉलेज में गठित समितियों द्वारा 26 मई से 15 जून तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। 19 जून को प्रथम चरण में सीट आवंटन पत्र जारी कर कट ऑफ पोर्टल पर जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
इसके बाद छात्र-छात्राओं को आवंटित कॉलेजों के प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। प्रवेश के लिए इच्छित कॉलेज के अपग्रेडेशन का विकल्प भरना होगा। 25 जून को विद्यार्थियों को दिए अपग्रेडेशन विकल्प के आधार पर स्थान रिक्त होने की दशा में अपग्रेडेड कॉलेज आवंटित किया जाएगा। अपग्रेडेशन से रिक्त स्थानों पर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 25 से 29 जून और 10 से 13 जुलाई तक किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।