मस्तिष्क का रसायन बिगड़ने से बन जाते हैं मानसिक विक्षिप्त-डॉ.शर्मा
राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस अकादमी भोपाल में मानसिक विकार के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण देने के लिए पुलिस के बुलावे पर डॉ. संजय कुमार शर्मा पहुंचे। इस कार्यशाला में करीब 90 डीएसपी प्रशिक्षु शामिल रहे।
नए मेंटल कानून के तहत दी जानकारीः
मंगलवार को मप्र पुलिस अकादमी भोपाल के बुलावे पर प्रशिक्षु डीएसपी को एक दिवसीय प्रशिक्षण देने पहुंचे डॉ. संजय कुमार शर्मा ने नए कानून मेंटल हेल्थ एण्ड केयर 2017 के बारे में जानकारी दी। श्री शर्मा ने डीएसपी के 39 एवं 40वें बैच के प्रशिक्षुओं को बताया कि मानसिक विक्षिप्तता विभिन्न कारणों से होती है।
पेशे से वकील है डॉ.शर्माः
पिछले दो दशक से अधिक समय से मानसिक विक्षिप्तों की सेवा कर रहे डॉ. संजय कुमार शर्मा पेशे से वकील हैं। बुन्देलखण्ड ही नहीं बल्कि अन्य स्थानों से भी मानसिक विक्षिप्तों के इलाज के लिए लोग उनसे परामर्श लेते हैं।
उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि मानसिक विक्षिप्त का इलाज संभव है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हो सकता है क्योंकि मानसिक विक्षिप्तता मस्तिष्क के रसायन के बिगड़ने से होता है जैसे ही दवाएं दी जाती हैं वैसे ही विक्षिप्त सही हो सकता है। बुन्देलखण्ड में गांजा सहित अन्य खतरनाक नशीले पदार्थों का सेवन करने से यह विकार उत्पन्न होता है।
कार्यशाला के दौरान दिए प्रशिक्षुओं के सवालोें के जवाबः
कार्यशाला के दौरान कई प्रशिक्षुओं ने प्रश्न पूछे जिनका डॉ. शर्मा ने जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।
प्रशिक्षुओं का कहना है कि जब वे फील्ड में काम करेंगे और उन्हें किसी तरह की परेशानी आएगी तो वे मेंटल एण्ड हेल्थ केयर एक्ट के प्रावधानों के बारे में जरूर सलाह लेंगे।
डॉ. शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं से कहा कि वह नौकरी के दौरान आसपास संपर्क में आने वाले मानसिक विक्षिप्तों को न्यायालय के माध्यम से मानसिक आरोग्य शाला पहुंचाएं ताकि उनका इलाज हो सके और वे फिर से समाज की मुख्य धारा में जुड़ सकें।
इस अवसर पर एकेडमी के पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय मौजूद रहे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।