जीआरएमसी को मिली डीएम न्यूरोलॉजी की तीन सीट,प्रदेश का पहला न्यूरोलॉजी डीएम कोर्स शुरू करने वाला कॉलेज

इस खबर से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से लेकर न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष और दतिया मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.दिनेश उदैनिया काफी खुश हैं।
Gr Medical College
Gr Medical CollegeRE Gwalior
Published on
Updated on
2 min read

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष और दतिया मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.दिनेश उदैनिया के प्रयासों से जीआर मेडिकल कॉलेज को डीएम न्यूरोलॉजी की तीन सीटें मिल गई हैं। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने इसका आदेश जीआर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.अक्षय निगम के पास भेज दिया है। अब जीआर मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पहला न्यूरोलॉजी डीएम कोर्स शुरू करने वाला महाविद्यालय बन गया है। 

नेशनल मेडिकल काउंसिल ने जीआरएमसी प्रबंधन को डीएम न्यूरोलॉजी की तीन सीट प्रदान की है । इसके बाद अब गजराराजा मेडिकल कॉलेज से न्यूरोलॉजी के डीएम डॉक्टर निकलेंगे और मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा। कॉलेज प्रबंधन की माने तो जीआरएमसी प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेज में पहला ऐसा कॉलेज बन गया है। इसमे डीएम कोर्स शुरू करने की अनुमति मिली है। इस खबर से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से लेकर न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष और दतिया मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.दिनेश उदैनिया काफी खुश हैं। हालांकि अभी एमबीबीएस की सीट के मामले में जीआरएमसी प्रबंधन को सफलता नहीं मिल पा रही है और कुछ मेडिकल कॉलेज की सीटें बढ़कर 250 हो गई है, लेकिन जीआरएमसी में अभी भी 180 सीटे हैं। 

कई बार की मांग, जब मिली सफलता : डॉ.उदैनिया 

जीआरएमसी से सम्बद्ध जयारोग्य अस्पताल में न्यूरोलॉजी विभाग 2006 से पृथक रूप से संचालित है। यहां, डीएम चिकित्सकों की कमी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए डॉ.उदैनिया ने समय-समय पर डीएम कोर्स शुरू करने के लिए प्रस्ताव बनाकर डीन के माध्यम से शासन को भेजे और हर बैठक में इस मुद्दे को रखा। अभी हाल ही में विगत माह 14 फरवरी 2023 को डीएम न्यूरोलॉजी प्रारंभ करने के लिए एनएमसी ने निरीक्षण किया और इसमें सफलता हासिल की। यह प्रदेश का सबसे पहला अस्पताल होगा जहां डीएम न्यूरोलॉजी कोर्स प्रारंभ होने जा रहा है।

डॉ.गुप्ता का भी विशेष योगदान

ऑर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.समीर गुप्ता का भी इस उपलब्धि में बड़ा योगदान हैं। उन्होंने डीन पद पर रहते हुए इस कोर्स को शुरू करने के लिए काफी प्रयास किये थे। इसका प्रस्ताव शासन के समक्ष रखा था।

समीपवर्ती जिलों से आते हैं मरीज

 गजराराजा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय में ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ उत्तरप्रदेश व राजस्थान के समीपवर्ती जिलों से मरीज इलाज कराने आते हैं।

इनका कहना है

जीआरएमसी को डीएम न्यूरोलॉजी की तीन सीटें मिल गई है। इसकी जानकारी मुझे मिल गई है। क्योंकि इसके लिए मैंने भी पत्राचार किया था, शासन से डीएम कोर्स शुरू करने के लिए मंजूरी देने का आग्रह किया था। आज उस पर मौहर लग गई है। इस कोर्स के शुरू होने से यहां न केवल नए विशेषज्ञ तैयार होंगे, बल्कि मरीज भी लाभांवित होंगे। 

प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री 

यह काफी हर्ष का विषय है कि जीआर मेडिकल कॉलेज को डीएम न्यूरोलॉजी की तीन सीट मिल गई हैं। इसके लिए मैं मंत्रीजी, डीन और सभी सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं। 

डॉ.दिनेश उदैनिया, विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजी विभाग, जीआरएमसी एवं डीन दतिया मेडिकल कॉलेज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com