मौसम खराब होने के कारण CM यादव के विमान को खजुराहो में लैंड करना पड़ा, कार से रीवा हुए रवाना
हाइलाइट्स :
सीएम डॉ. मोहन यादव का विमान खजुराहो में लैंड करना पड़ा
खजुराहो एयरपोर्ट से वे कार से रीवा के लिए रवाना हुए
आज रीवा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम
MP News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में मौसम खराब होने के कारण ट्रेनें और फ्लाइट भी देरी से चल रही है। हाल ही में खबर मिली है कि बारिश-कोहरे के कारण सीएम डॉ. मोहन यादव का विमान खजुराहो में लैंड करना पड़ा। खजुराहो एयरपोर्ट से वे कार से रीवा के लिए रवाना हुए है।
खजुराहो एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री कार से रीवा के लिए रवाना हुए
मिली जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 12:00 बजे तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा जिले पहुंचने वाले थे लेकिन मौसम खराब होने के कारण सीएम के रीवा पहुंचने में देरी हो गई है। सीएम के विमान को खजुराहो में लैंड करना पड़ा जिसके बाद सीएम मोहन यादव कार से रीवा रवाना हुए है।
CM मोहन यादव आज रीवा जिले के दौरे पर
आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रीवा जिले के दौरे पर है, यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रीवा जिले के दौरे पर रहेंगे जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रीवा के प्रवास के दौरान यहां CM यादव आज करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।