हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी
कड़ाके की ठंड के साथ ही कई जिलों में अतिघना कोहरा
भोपाल में सुबह-सुबह भोपाल में रिमझिम बारिश हुई
MP Weather News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी है। एमपी में कड़ाके की ठंड के साथ ही जिलों में सुबह के समय अतिघना कोहरा देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल में सुबह-सुबह भोपाल में रिमझिम बारिश हुई है। वही अब कई जिलों में कोहरा छाने और पाला गिरने के आसार हैं।
घने कोहरे का अलर्ट जारी:
मौसम विभाग ने कई जिलों में में शीतलहर चलने और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आज शनिवार को छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, सिंगरौली, रतलाम, गुना, अशोकनगर, सीधी, रीवा, मऊगंज, शिवपुरी, दतिया और सागर के साथ-साथ ग्वालियर- चंबल संभाग के जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी है। वही कई जिलों में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना भी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के सभी जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है।
पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। खजुराहो (छतरपुर), नौगांव (छतरपुर), सागर, दतिया और गुना में शीत लहर का प्रभाव रहा। सतना और सीधी में शीतल दिन रहा। खजुराहो (छतरपुर), नौगांव (छतरपुर), टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर में तीव्र शीतल दिन रहा। भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, श्योपुर कला, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह और सतना जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा।
अशोकनगर, नीमच, रीवा, मऊगंज, सीधी, कटनी, उमरिया, शहडोल, जबलपुर और उत्तरी मंडला में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा: न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय टीकमगढ़ में 50 मीटर, खजुराहो हवाई अड्डे पर 70 मीटर, शिवपुरी, दतिया, गुना एवं दमोह में 200 मीटर ग्वालियर हवाई अड्डे पर 300 मीटर तथा जबलपुर एवं उमरिया में 500 मीटर दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान रीवा, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में काफी गिरे, एवं शेष सभी सभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे ग्वालियर और सागर संभागों के जिलों में काफी कम रहे, रीवा संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहे, नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के बिलों में सामान्य से अधिक रहे, एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।