भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्य भारत के प्रथम ड्राइव-इन सिनेमा का शुक्रवार को राजधानी में समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया। अब राजधानी भोपाल में लोग ड्राइव इन सिनेमा का मजा उठा सकेंगे, कार में बैठकर ही मूवी देखी जा सकेगी। बता दें कि कोरोनाकाल में सिनेमा और थियेटर बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, इसे देखते हुए ही पर्यटन विभाग ने ड्राइव इन सिनेमा का इनिशिएटिव लिया है। प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी समेत अन्य अतिथि समारोह में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि रामेश्वर शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी :
मुख्य अतिथि रामेश्वर शर्मा ने कहा कि "मध्य भारत के प्रथम ड्राइव-इन सिनेमा (ओपन एयर थिएटर) के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि रामेश्वर शर्मा (प्रोटेम स्पीकर मध्यप्रदेश विधानसभा) ने कहा कि मध्य प्रदेश पर्यटन द्वारा शुरू किये जा रहे इस नवाचार के लिए मैं उनको बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं इस ड्राइव इन सिनेमा के शुभारंभ से राजधानीवासी एवं सिने प्रेमी अब अपने परिवार व मित्रों सहित अपनी कार में ही बैठकर सिनेमा देख सकेंगे इससे जहां एक ओर उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाव होगा वहीं उन्हें अपनी कार की पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी साथ मूवी देखने के साथ यहाँ नवनिर्मित फूड कोर्ट से मनपसंद फूड का आनंद भी ले सकेंगे।"
मंत्री उषा ठाकुर ने नाम दिया राजा भोजपाल :
समारोह में उपस्थित पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि "ड्राइव इन सिनेमा भोपाल के लिए सौगात है, मैं चाहती हूं कि क्यों न ड्राइव इन सिनेमा को कोई नाम दिया जाए। इसलिए प्रदेश की पर्यटन मंत्री एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने समारोह में इस ड्राइव इन सिनेमा का नाम राजा भोजपाल ओपन एयर सिनेमा के नाम रखने की घोषणा की। राजा भोज की नगरी में राजा भोज का नाम ही सार्थक और प्रासंगिक है।"
शिव शेखर शुक्ला ने कार्यक्रम को किया संबोधित :
मध्य प्रदेश पर्यटन के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि "राजधानी भोपाल में इस ड्राइव इन सिनेमा के माध्यम से दर्शकों और मूवी लवर्स का अच्छा रिस्पांस मिलेगा इसे अधिक पसंद किया जायेगा, हम प्रदेश के अन्य शहरों में इस ड्राइव इन सिनेमा को शुरू करने की योजना पर कार्य करेंगे।" समारोह में प्रख्यात निर्माता निर्देशक राजकुमार संतोषी ने भोपाल में इस ड्राइव इन सिनेमा की शुरुआत के लिए म.प्र. पर्यटन को शुभकामनाएं दीं।
अभिनेता सनी देओल भी पहुंचे :
हालांकि इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता सनी देओल को भी शामिल होना था, लेकिन उनकी फ्लाइट लेट होने की वजह से वे समय पर भोपाल नहीं पंहुच पाए और समारोह में शामिल नहीं हो सके। सनी जब भोपाल पंहुचे तबतक समारोह खत्म हो चुका था।
पर्यटन निगम के प्रबन्ध संचालक श्री एस. विश्वनाथन ने समारोह में ड्राइव इन सिनेमा की अवधारणा पर प्रकाश डाला :
सामारोह में प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया कि, लेक व्यू रेसीडेंसी, भोपाल के परिसर में बने प्रदेश के पहले इस ड्राइव-इन सिनेमा में मूवी लवर्स कार में बैठकर फैमिली या फ्रेंड्स के साथ फिल्म देख सकेंगे, होटल लेक व्यू रेसीडेंसी के परिसर में 90 हजार वर्गफीट में तैयार इस ड्राइव-इन सिनेमा में विशेष स्क्रीन, हाईटेक साउंड इंस्टॉल है। विश्वनाथन ने आगे बताया कि, इस परिसर में 100 वाहनों की क्षमता है, 100 कारें एक शो में खड़ी हो सकेंगी, परिसर में वृहद स्क्रीन हेतु 70 गुणा 30 की आरसीसी स्ट्रक्चर पर ब्रिक्स वॉल बनाई गई है, और एक प्रोजेक्शन रूम भी निर्मित किया गया है। सिने प्रेमी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी का प्रोजेक्शन स्क्रीन पर देख सकें, इसके लिए प्रोजेक्शन रूम में 4 प्रोजेक्टर इंस्टॉल किया गया है जिससे बेहतरीन क्वालिटी का प्रोजेक्शन स्क्रीन पर होगा साथ ही हाई क्वालिटी साउंड के 4 बूफ़र और लगभग 50 स्पीकर्स प्रांगण में इंस्टॉल किये गए हैं। इस परिसर में 100 वाहनों के अलावा लगभग 100 लोगों के बैठकर देखने की व्यवस्था भी की गई है, इसके लिए लेक व्यू परिसर में आगे की ओर 100 चेयर्स भी लगाई गई हैं, जहाँ से सिने प्रेमी आराम और सुविधाजनक ढंग से सिनेमा देख सकेंगे। परिसर नवनिर्मित फ़ू ड कोर्ट का भी तैयार किया गया है जिसको लगभग 1000 वर्गफीट में तैयार किया गया है इस फ़ू ड कोर्ट से मूवी लवर्स मूवी देखने के दौरान अपने मनपंसद फ़ूड आर्डर कर मज़ा उठा सकेंगे, इसके साथ ही यहाँ जनसुविधा टॉयलेट आदि का निर्माण किया गया है साथ ही परिसर में दो गेट भी बनाये गए हैं। उल्लेखनीय है कि, इस मुक्ताकाश ड्राइव-इन सिनेमा ओपर एयर थियेटर में रोजाना सांय 6.00 बजे से रात्रि 12.30 बजे के मध्य दो शो दिखाये जायेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।