प्रशिक्षण में न रहे कोई कमी: डॉ. नरोत्तम मिश्रा
प्रशिक्षण में न रहे कोई कमी: डॉ. नरोत्तम मिश्राRaj Express

प्रशिक्षण में न रहे कोई कमी: डॉ. नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश : अंतर्राष्ट्रीय पशु कल्याण दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्य श्वान पुलिस प्रशिक्षण शाला का आकस्मिक भ्रमण कर प्रशिक्षण की जानकारी ली।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। अंतर्राष्ट्रीय पशु कल्याण दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्य श्वान पुलिस प्रशिक्षण शाला (डॉग स्क्वाड) का आकस्मिक भ्रमण कर प्रशिक्षण की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में कोई कमी नहीं रहे।

श्री मिश्रा ने कहा कि आत्म-निर्भर भारत अभियान में प्रदेश में 06 स्वदेशी नस्ल के श्वान प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में भी इसका जिक्र किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान डॉग स्क्वाड ट्रेनिंग स्कूल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में किसी प्रकार की कमी न रखी जाए। प्रशिक्षण के लिए सभी आवश्यक बेहतर संसाधनों को उत्कृष्ट बनाया जाएगा। डीएसपी राज्य श्वान प्रशिक्षण शाला अनीता प्रभा शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सुधील हाउण्ड, रामपुर हाउण्ड राजापलायम, कन्नी, कोम्बोई एवं चिप्पीपराई जैसी छह स्वदेशी नस्लों के श्वान प्रथम बार प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। भोपाल में प्रशिक्षित श्वान नारकोटिक्स और व्हीआईपी सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सेनानी 23वीं वाहिनी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने बताया कि प्रदेश में डॉग स्क्वाड ट्रेनिंग सेंटर वर्ष 1959 से निरंतर कार्य कर रहा है। प्रशिक्षण शाला से प्रशिक्षित श्वान ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में 12 स्वर्ण, 07 रजत और 07 कांस्य पदक जीत चुके हैं। भोपाल में समय-समय पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाते रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com