Talibani सोच व राष्ट्र विरोधी मानसिकता वालों को बख्शा नहीं जाएगा, डॉ. मिश्रा का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन की घटना समेत मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है, उज्जैन की घटना पर कही ये बात।
नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का आज फिर बयान सामने आया है जिसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन की घटना समेत मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है, उज्जैन की घटना पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात।

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा-

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश में तालीबानी सोच व राष्ट्र विरोधी मानसिकता वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उज्जैन मामले की नए सिरे से जांच नहीं होगी।दिग्विजय सिंह अपनी तुष्टिकरण की सियासत के लिए देश विरोधी लोगों के पक्ष में खड़े होते आए हैं, उनको ऐसे लोगों का नेतृत्व कर पाकिस्तान ले जाना चाहिए।

दिग्गी तुष्टिकरण के लिए देशविरोधी लोगों के पक्ष में- नरोत्तम

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के उज्जैन की घटना के संदर्भ में किए गए ट्वीट के मामले में उन पर हमला बोलते हुए कहा कि वे सिर्फ तुष्टिकरण के लिए ऐसे लोगों के पक्ष में खड़े होते हैं।

उज्जैन मामले की जांच हो चुकी है और राष्ट्रविरोधी कायरें में लिप्त तथा तालिबानी सोच के लोगों को ऐसे ही कुचला जाएगा। इन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-

बताते चलें कि उज्जैन में मोहर्रम के दिन एकत्रित हुई भीड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए सुनायी दे रहे हैं। इस घटना के तत्काल बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि ऐसी सोच वालों को सख्ती से कुचला जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि कुछ अपवादों को छोड़कर देश में सभी लोग राष्ट्रभक्त हैं।

इंदौर पिटाई मामले में FIR दर्ज: नरोत्तम मिश्रा

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने की घटना के संबंध में कहा कि इंदौर में दो समुदायों के बीच हुए विवाद मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी है। इस मामले की गृह विभाग की रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि एक विशेष समुदाय का व्यक्ति हिन्दू नाम रखकर चूड़ियां बेच रहा था, जिसके कारण सारा विवाद हुआ।

आगे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि राम भक्त, राष्ट्र भक्त,अच्छे प्रशासक और कुशल अनुशासक भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय कल्याण सिंह का जाना पूरे देश और पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। कल्याण सिंह (Kalyan Singh) बहु-आयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उत्तर प्रदेश के विकास में उनका अमिट योगदान रहा है।

कोरोना संक्रमण को लेकर बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा :

कोरोना संक्रमण को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- Madhya Pradesh में Corona अब काबू में है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 3 नए केस आए और कुल एक्टिव केस 106 हैं। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.60% है, प्रदेश में कल कोरोना के कुल 54,105 टेस्ट हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com