डॉ. मिश्रा का बयान- 'कोरोना के नए वैरिएंट AY-4 से घबराने की नहीं सतर्कता की जरूरत है'

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का नया स्वरूप AY-4 मिला है, नरोत्तम मिश्रा ने नए वैरिएंट ए वाय-4 को लेकर कही ये बात...
 गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान Priyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का नया स्वरूप AY-4 मिला है, बता दें कि मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में यह वैरिएंट सामने आया है। हालांकि इस वैरिएंट को लेकर फिलहाल दुनिया भर में रिसर्च चल रही है। कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है।

नरोत्तम मिश्रा का बयान

वहीं, नए वैरिएंट ए वाय-4 को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है, कहा कि राज्य के इंदौर में सामने आया कोरोना वायरस के नए वैरियंट के संबंध में अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है, मिश्रा ने कहा- इंदौर में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ए वाय-4 से घबराने की नहीं सतर्कता की जरूरत है। अब तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि नया वैरिएंट पहले के वैरिएंट से अधिक घातक है, नया वैरिएंट वैक्सीन को भी प्रभावित करता है यह बात भी सामने नहीं आई है।

कोरोना को लेकर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा :

कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.01 फीसदी बची है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 8 नए केस मिले हैं, प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 108 और रिकवरी रेट लगातार 98.60% बनी हुई है।

डॉ. मिश्रा ने कहा- MP सरकार फिल्मांकन को लेकर नई गाइडलाइन जारी करेगी

प्रकाश झा के निर्देशन में बन रही है वेब सीरीज आश्रम 3 विवादों में है, भोपाल में वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दर्जनभर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी, बजरंग दल का कहना है- ये सीरीज हिंदुत्व के खिलाफ है। इस बीच नरोत्तम मिश्रा ने बयान सामने आया है, डॉ. मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा- वेब सीरीज आश्रम-3 के विवाद के बाद प्रदेश सरकार फिल्मांकन को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी।

डाबर के विज्ञापन पर बवाल, इस पर मंत्री ने लिया एक्शन :

करवाचौथ के दिन जारी हुए डाबर कंपनी के एक विज्ञापन से बवाल मच गया है। इसमें एक समलैंगिक जोड़ा करवा चौथ मनाते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इधर, नरोत्तम मिश्रा ने भी इस पर एक्शन लिया है और कार्रवाई की बात कही है।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कही ये बात :

वहीं, कांग्रेस पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सच की बात, भाजपा के साथ! कमलनाथ की 'सच्चाई का साथ' देने वाली बात सुनकर ही कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने भाजपा का साथ दिया है। कमलनाथ जी आप तो उपचुनाव के परिणामों की प्रतीक्षा कीजिए, आप के विधायक की तरह जनता भी चुनाव में सच (भाजपा) के साथ जाने वाली है। आगे मिश्रा ने कहा कि दिग्गी टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता वाली राजनीति कर रहे हैं, जबलपुर, धार और बड़वानी की घटना पर चुप्पी साधने वाले दिग्विजय जी की मानसिकता को अब पूरा देश जान चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com