डॉ. मिश्रा का बयान- कांग्रेस की गलती की वजह से रुके मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव
भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के नए मामलों की जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 नए केस आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 263,संक्रमण दर 0.06% और रिकवरी रेट 98.60% है। इंदौर में ओमिक्रॉन के तीन एक्टिव केस हैं। लोगों को घबराने की नहीं सावधानी की जरूरत है। तीसरी लहर को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है।
कांग्रेस पर कसा तंज
नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर फिर तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा- भारतीय जनता पार्टी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चुनाव कराने के पक्ष में थी, लेकिन कांग्रेस की गलती की वजह से पंचायत चुनाव रुके। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस ने जानबूझकर पिछड़ा वर्ग को पंचायत चुनाव में भागीदारी करने से रोका। हार के डर से कांग्रेस कोर्ट में पहुंची जिसके कारण चुनाव प्रक्रिया से OBC वर्ग को बाहर होना पड़ा। भाजपा सरकार सभी वर्गों को साथ में लेकर पंचायत चुनाव कराने के पक्ष में थी।
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने जानबूझकर पिछड़ा वर्ग को पंचायत चुनाव में भागीदारी करने से रोका। हार के डर से कांग्रेस कोर्ट में पहुंची, जिसके कारण चुनाव प्रक्रिया से पूरे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को बाहर होना पड़ा। राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव कराने के संबंध में पिछले दिनों पेश किया गया अध्यादेश वापस लेने का निर्णय लेकर इस संबंध में प्रस्ताव राज्यपाल के समक्ष भेज दिया है। इसके बाद अब पंचायत चुनाव टलना तय माना जा रहा है।
वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस के 'बुजुर्गवार' नेता पहले भी महिलाओं के बारे में आइटम और टंच माल जैसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" का नारा देने वाली प्रियंका गाँधी को दिग्विजय सिंह की महिलाओं के पहनावे की सोच के बारे में भी स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए। आगे बयान देते हुए मिश्रा ने कहा- उत्तर प्रदेश में समाजवादी इत्र कारोबारी के ठिकानों पर छापे में जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का खुलासा होने के बाद परिवारवाद वाले समाजवाद का असली चरित्र सामने आ गया है। UP की जनता अब समझ चुकी है कि अगर कथित समाजवादी सरकार में आ गए तो क्या करेंगे।
बता दें, सनी लियोनी के गाने पर कार्रवाई को लेकर कल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कड़े संकेत दिए थे आज नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- अभिनेत्री सनी लियोनी पर फिल्माए गए गीत MadhubanMeinRadhika में बदलाव के म्यूजिक कंपनी Saregama के निर्णय के बाद अब इस मामले का पटाक्षेप हो चुका है। लेकिन भविष्य में हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने के किसी भी प्रयास पर हम चेतावनी नहीं देंगे, सीधे कार्रवाई करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।