महू में आयोजित डॉ. अंबेडकर का 132वां जयंती समारोह, जानें सीएम के भाषण की मुख्य बातें
MP: आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज मनाई जा रही है। ऐसे में आज डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 132वां जयंती समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही बातें कही है, आइए जानें सीएम के भाषण की मुख्य बातें...
महू में डॉ. अंबेडकर का 132वां जयंती समारोह-
आज संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन है, एक ऐसे महापुरुष जिन्होंने हमें संविधान दिया। एक जमाना था जब यहां बाबा साहब का स्मारक नहीं था, मुझे कहते हुए गर्व है कि यहां स्मारक बनाने का सौभाग्य भी हमको मिला, आज गर्वनर साहब ने तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा का यहां अनावरण किया है। हमने डॉ. बाबा साहब महाकुंभ प्रारंभ किया और कोशिश की, कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं ठीक से कर सकें।
सीएम बोले- पिछली बार आपने मांग की थी कि डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के भक्त बड़ी संख्या में यहां आते हैं। और यहां जमीन आवंटित की जाए, ताकि उनके लिए धर्मशाला, रेस्ट हाउस व अन्य निर्माण के काम हो सकें। भीम जन्मभूमि, महू में धर्मशाला निर्माण के लिए सेना ने साढ़े तीन एकड़ जमीन की एनओसी दे दी है। ये जमीन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक समिति को आवंटित कर दी गई है, इसका आदेश समिति के पदाधिकारियों को सौंप रहा हूं।
सीएम के भाषण की ये बातें...
हमने एक और बड़ा फैसला लिया है, डॉ. भीमराव अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ- जन्मभूमि महू, शिक्षा भूमि लंदन, दीक्षा भूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली,चैत्य भूमि, मुंबई को 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' में शामिल किया गया है। इसका आदेश जारी हो गया है।
मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों को ट्रेन से इन पंचतीर्थों पर भी भेजा जाएगा। सरकार की तरफ से जो लंदन दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तय होगी, उन्हें भी अनुदान की राशि दी जाएगी।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडर जी की लंदन में स्थित शिक्षा भूमि को केंद्र सरकार ने ले लिया है। इस पहल के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
मुझे यह कहते हुए गर्व है कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का भव्य स्मारक बनाने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।