दतिया, मध्य प्रदेश। दतिया जिले में आई बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जिले में सभी वर्गो के लोग अपनी सामर्थ एवं स्वेच्छा से खाद्य पदार्थ एवं अन्य सामग्री के साथ-साथ आर्थिक मदद करने में भी पीछे नहीं हट रहे है। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ने 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता एवं कपड़े, रिटायर डीएसपी श्री आरएन पटैरिया द्वारा 11 हजार और श्री आशाराम दांगी ने 11 हजार रूपये की नगद सहायता राशि प्रदाय की।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने मंगलवार को टाऊनहॉल, किला चौक, सुपर मार्केट, दारूगर की पुलिया और तिगैलिया का अधिकारियों के साथ भ्रमण कर नागरिकों से बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में शासन एवं प्रशासन हर संभव सहायता कर रहा है। लेकिन आपका दिया हुआ सहयोग उन्हें उबारने में काफी सहायक होगा। जिससे उनकी दिनचर्या पूर्व की भांति पटरी पर आ सके। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्री एके चॉदिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य सहित अधिकारीगण एवं समाजसेवी आदि आदि रहे।
सामग्री संग्रहण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में सेवायें दे रहे है पांच वाहन
जिला प्रशासन ने दान-दाताओं से सामग्री संग्रहण करने हेतु बनाये गए दलों को आमजन एवं दान-दाताओं द्वारा खाद्य सामग्री साहित कपड़े आदि प्रदाय किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने दान-दाताओं द्वारा सामग्री दान किये जाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक-एक वाहन की भी व्यवस्था की गई है। दतिया नगर में इन पांच वाहनों के माध्यम से व्यापारियों, समाजसेवियों, सेवाभावी लोगों तथा दान-दाताओं से राहत सामग्री संग्रहित की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।