खंडवा, मध्यप्रदेश। भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखने वालों, हमला करने वालों और गांलियां देनें वालों की कांग्रेस पीठ थपथपा रही है, ऐसी कांग्रेस को माफ नहीं करना चाहिए। कांग्रेस के नेता देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। उनके नेता आतंकवाद का समर्थन करते हैं। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र के खकनार में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस एवं युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हर्षवर्धनसिंह ने भी संबोधित किया।
देश का सर गर्व से ऊंचा है :
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि आज देश की 130 करोड़ जनता को देश पर नाज है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया के सामने भारत का नाम रोशन किया है। आज भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को 100 बार सोचना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में कोरोना वायरस फैला था, उससे लग रहा था कि कब हमें इस वायरस से छुटकारा मिलेगा, लेकिन प्रधानमंत्री ने जिस तरह से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी, रिकार्ड समय में टीका बनवाकर देश के 100 करोड़ लोगों को लगवाया, यह इतिहास रचने के समान है।
अब पूरे एक रुपए आते हैं :
भ्रष्टाचार पर आपनी बात कहते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में उनके प्रधानमंत्री दिल्ली से एक रुपए भेजते थे तो यहां आते-आते 15 पैसे ही बचते थे। 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रुपए भेजते हैं तो वह सीधे बैंक खातों में जाता है। उन्होंने कहा कि पहले इंदौर से बुरहानपुर बस से आने में 8 घंटे लग जाते थे, लेकिन अब तो कॉरीडोर बनाया जा रहा है और तीन घंटे में ही पहुंचा जा सकेगा। पहले किसानों से एमएसपी पर फसलों की खरीदी नहीं होती थी, लेकिन आज सरकार सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। उनका बेहतर मूल्य दे रही है।
नंदू भैया के अधूरे कार्यों को पूरा करना है : पंकजा मुंडे
भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे ने कहा कि आज नंदू भैया नहीं है, लेकिन हमको उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना है और इसके लिए भाजपा को ही जिताकर लाना है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने 41 साल पहले कांग्रेस को चित्त करके उपचुनाव में कुशाभाऊ ठाकरे को दिल्ली भेजा था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा से विकास की राजनीति की है, लेकिन कांग्रेस ने प्रदेश का विनाश करने का ही काम किया है। पहले मध्यप्रदेश में घुसने के साथ ही पता चल जाता था कि मध्यप्रदेश आ गया है, लेकिन अब ऐसी स्थितियां नहीं हैं।
यह नंदू भैया को श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री को आदरांजलि देने का चुनाव : अर्चना चिटनीस
पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने कहा कि यह चुनाव कोई सुखद विषय नहीं है। नंदू भैया की जगह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि यह चुनाव श्रद्धांजलि और आदरांजलि का चुनाव है। आदरांजलि प्रधानमंत्री जी के लिए है, क्योंकि उनके नेतृत्व में देश ने वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि हमें बुरहानपुर, नेपानगर से इतनी लीड से जीतना है कि प्रधानमंत्री खुद विधायक सुमित्रा कास्डेकर को फोन करें कि क्या खूब जिताया है।
राहुल गांधी फटा हुआ नोट, अब नहीं चलेगा: हर्षवर्धन सिंह
युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नाम पर वोट मांग रही है। अरे भाई वह गड्डी में फटा हुआ नोट है, वह अब नहीं चलने वाला। लोग पहचान गए कि इससे कुछ नहीं होने वाला। हम तो दिन रात प्रार्थना करते हैं कि वे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहें। जब तक वो अध्यक्ष रहेंगे भाजपा को कोई हरा नहीं सकता।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।