बढ़ते अपराध के ग्राफ में अव्वल रहा जिला
बढ़ते अपराध के ग्राफ में अव्वल रहा जिलाShubham Tiwari

शहडोलः बढ़ते अपराध के ग्राफ में अव्वल रहा जिला

शहडोल, मध्यप्रदेशः विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष अनूपपुर जिले में शहडोल, उमरिया, डिण्डौरी की तुलना में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है, जो चिंता जनक है।
Published on

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में एस. पी. सिंह पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल जोन द्वारा अपराध समीक्षा बैठक की गई। बैठक में शहडोल जोनांतर्गत शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिण्डौरी जिले में लंबित अपराधों, चालान, मर्ग, शिकायत, विभागीय जांच आदि के निराकरण एवं अपराधों पर नियंत्रण के संबंध में चर्चा की गई।

विगत वर्षों की तुलना में मामलों में हो रही वृद्धिः

बैठक में की गई समीक्षा में यह पता चला है कि, विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2019 में अब तक पंजीबद्ध अपराधों में शहडोल में 07 प्रतिशत, उमरिया में 05 प्रतिशत एवं डिण्डौरी में 09 प्रतिशत की कमी तथा अनूपपुर में 02 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। वही 30 सितम्बर की स्थिति में शहडोल में 426,उमरिया में 139, अनूपपुर में 177 तथा डिण्डौरी में 98 कुल 840 गंभीर अपराध विवेचना में लंबित पाए गए हैं। सर्वाधिक अपराध धारा 363, 366 भादवि (अपहरणसंबंधी) के जिला शहडोल में 214, उमरिया में 79, अनूपपुर में 92 एवं डिण्डौरी में 48 कुल 433 प्रकरण लंबित हैं। विगत 01 माह में जिला शहडोल में 60, उमरिया में 20, अनूपपुर में 41 एवं डिण्डौरी में 04 कुल 125 गंभीर प्रकरणों की जांच कर निराकरण किया गया है।

विवेचना में हुई देरी तो होगी कार्यवाहीः

बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन द्वारा सभी शीर्ष के अपराधों का अधिकतम 03 माह में विवेचना कर आवश्यक रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त 03 माह से अधिक अवधि से लंबित महिला संबंधी अपराधों के निराकरण हेतु पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया कि, जांच के दौरान देरी और लापरवाही पाए जाने पर वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कर उन्हें दण्डित भी किया जाए।

लंबित अपराधों का तुरंत करे निराकरणः

नगर में लंबित वर्ष 2018 तक के सभी प्रकरणों को तत्परता से निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। गंभीर अपराधों, महिलाओं, बालकों, एससी/एसटीसे संबंधित तथा चिह्नित अपराधों का यथाशीघ्र निकाल करने, धोखाधड़ी संबंधी अपराधों में कार्य-योजना अनुसार निकाल करने, गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित कराने एवं विशेष टीम गठित करने, 03माह से अधिक के लंबित सभी मामलों का निराकरण करने, वर्ष 2018 तक के लंबित सभी चालानों को न्यायालय पेश करने आदि के संबंध विस्तृत चर्चा की गई।

शिकायतों का भी जल्द करे निराकरणः

सीएम हेल्प लाईन, आयोगों, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ त्वरित निराकरण करने, महिलाओं को काम के बहाने बाहर ले जाने वाले गिरोह/एजेंटों को पता लगाकर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, ग्राम/नगर रक्षा समितियों के नए सदस्य बनाकर पुनगर्ठित करने आदि के संबंधमें भी निर्देश दिए गए।

ये रहे मौजूदः

इस बैठक में पी. एस. उईके पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल रेंज, अनिल सिंह कुशवाह पुलिस अधीक्षक शहडोल, सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक उमरिया, श्रीमती किरणलता केरकेट्टा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं एम. एल. सोलंकी पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी तथा अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, शिव कुमार सिंह, अभिषेक राजन उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com