जिले के प्रभारी तथा गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचे

इंदौर, मध्यप्रदेश : जिले के प्रभारी तथा गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज 9 जुलाई को इंदौर में विभिन्न कार्यक्रम और बैठकों में शामिल होंगे।
जिले के प्रभारी तथा गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचे
जिले के प्रभारी तथा गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचेRavi Verma
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • पहले खजराना गणेश के दर्शन किए, फिर अधिकारियों से चर्चा

  • सांसद के घर शोक व्यक्त करने पंहुचे, विजयवर्गीय के घर भोजन

  • आज कोरोना से निपटने के प्रबंधों की समीक्षा करेंगे

इंदौर, मध्यप्रदेश। जिले के प्रभारी तथा गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज 9 जुलाई को इंदौर में विभिन्न कार्यक्रम और बैठकों में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. मिश्र शुक्रवार 9 जुलाई को प्रात: साढ़े 10 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड की वर्तमान स्थिति एवं संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके साथ ही वे खाद्य विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परियोजना, जिला पंचायत, उद्योग आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। इसके बाद 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सामने नवीन निर्वाचन कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। मंत्री डॉ. मिश्र अपरान्ह 3 बजे पत्रकार शरद व्यास तथा अपरान्ह साढ़े 3 बजे विधायक श्रीमती गौड़ के निवास पर जाकर भेंट करेंगे। भेंट करने के बाद कार द्वारा भोपाल के लिये रवाना होंगे। दो दिवसीय भ्रमण पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इंदौर आए हैं।

खजराना गणेश मंदिर में पूजन-अर्चन किया :

प्रदेश के गृह मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्र दो दिवसीय भ्रमण पर इंदौर आए। इंदौर आगमन पर वे सीधे इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला तथा आकाश विजयवर्गीय, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, डीआईजी मनीष कपूरिया सहित अन्य अधिकारी और जन प्रतिनिधि गण मौजूद थे।

सांसद लालवानी के घर शोक व्यक्त करने पंहुचे :

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सांसद शंकर लालवानी के निवास पहुंचे। यहां उन्होंने सांसद लालवानी की धर्मपत्नी अमिता लालवानी के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिवार को यह दु:ख सहन करने का ढांढस बंधाया। उन्होंने स्वर्गीय अमिता लालवानी के चित्र पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किये। इस दौरान विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय और मालिनी गौड़, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

भाजपा कार्यालय पर हुआ स्वागत :

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पंहुचने के दौरान कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गई। इस दौरान प्रवेश द्वार पर धक्का लगने से एक युवक दुकान के बाहर रखे दूध के कढ़ाव में गिर गया। इससे उसे चोट भी आई। इंदौर के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आए नरोत्तम मिश्रा शाम को बीजेपी कार्यलय पहुँचे थे। कार्यालय के बाहर स्थित दूध की दुकान का कढ़ाव में दूध गर्म हो रहा था। युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है।

विजयवर्गीय के घर किया भोजन :

अपने तय कार्यक्रम के अनुसार श्री मिश्रा देर शाम भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के निवास स्थान पर पंहुचें। यहां उनका स्वागत विधायक आकाश विजयवर्गीय और परिजनों ने किया। श्री मिश्रा के साथ मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मैंदौला और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित अन्य नेता भी मौजूद थे। इस दौरान गृह मंत्री मिश्रा और अन्य नेताओं ने रात्रि भोजन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com