ग्वालियर अनलॉक पर जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की हुई बैठक, बनी ये रणनीति

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना के कम होते आंकड़ों को देखते हुए MP में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, इस बीच रविवार को ग्वालियर में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की हुई बैठक।
ग्वालियर में बैठक
ग्वालियर में बैठकSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना के मामलों में काफी कमी दर्ज की जा रही है, कोरोना के कम होते आंकड़ों को देखते हुए मध्यप्रदेश में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, इस बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रविवार रात को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की हुई बैठक। इस बैठक में ग्वालियर को अनलॉक करने के लिए रणनीति बनी।

मिली जानकारी के मुताबिक

क्राइसिस मैनेजमेंट की हुई बैठक कहा गया है कि जिले में कोविड-19 का संक्रमण न बढ़े, साथ ही आर्थिक गतिविधियाँ भी चलती रहें। इसके लिए सभी एहतियाती कदम उठाए, रविवार और मंगलवार को सप्ताह में दो दिन बाजार बंद रहेंगे। इतना ही नहीं शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा।

बता दें कि जिले को अनलॉक करने के लिये रविवार को देर शाम जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के लिए कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

इस बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न एवं क्षेत्रीय सांसद विवेक ने कहा कि हम सबको अपने जिले को कोरोना मुक्त घोषित कराने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे, इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी धीरे-धीरे शुरू करना होंगीं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आवश्यक वस्तुएं जिनमें दूध, सब्जी, किराना, ब्रेड आदि शामिल हैं, शेष सभी दुकानों को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की जाए, वही ज्यादातर बाजार खोलेंगे, लेकिन सावधानी से।

क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों द्वारा जो महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं उसका विस्तृत प्लान बनाकर शासन की स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा, शासन से स्वीकृति उपरांत उसे अमल में लाया जाएगा।

कलेक्टर ने बैठक में कहा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com