सिंगरौली। इन दिनों नगर निगम द्वारा अमृत जल योजना के तहत शहर के हर गली-मोहल्ले में पेयजल के लिए तथा साथ ही सीवरेज लाइन डालने कार्य चल रहा है पर इसमें बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। इस काम में नियमानुसार नहीं हो रहा है। रामनिवास ने यह मामला उजागर किया है तथा नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि शहर में सीवर लाइन व पेयजल व्यवस्था को लेकर पाइप डालने का काम किया जा रहा है। इसमें ठेकेदारों की लापरवाही सामने आ रही है। सड़कों की खुदाई करने के बाद पाइप डालकर सीमेंट का मामूली सा लेप लगाकर छोड़ दिया जाता है। इस कारण बारिश के बाद सभी जगह मिट्टी धंसने से सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं और सड़कों में पानी भर जाने से कीचड़ हो गया, जहां भारी वाहन फंसते हुए देखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज डीएवी रोड वैढन में ईटा से लोड एक ट्रक सड़क में खोदे गए पाइप लाइन के गड्ढे में धंस गया। ट्रक को खाली कराने के लिए टैक्टर बुलाना पड़ा और ट्रक निकलने के बाद ही सड़क पर आवागमन शुरू हो सका। ऐसी ही अन्य घटना प्रतिदिन होती है। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के बाद ठेकेदार द्वारा हल्की गिट्टी डालकर उसके ऊपर सीमेंट का लेप कर सड़क को चिकना कर दिया गया। बारिश के बाद सड़क में गड्ढा हो गया व इसलिए ट्रक जमीन के अंदर धंस गया है। जबकि इस कार्य के बाद सड़कों को ठीक उसी तरह बनाने की जिम्मेदारी ठेकेदारों को दी गई है। लेकिन ठेकेदारों द्वारा मनमानी ढंग से कार्य कर रहे हैं और ऐसे गुणवत्ता विहीन कार्य पर किसी की नजर नहीं है।
हालत यह है कि नगर निगम का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी काम की देखरेख में नहीं जाता।इसी प्रकार शहर में अमृत जल योजना में घोर लापरवाही के प्रति नगर निगम के साथ साथ जिला प्रशासन अनजान बना हुआ है। इससे लोग परेशान हैं।
सवाल उठता है कि इतनी बड़ी लापरवाही शहर के हृदय स्थल बैढ़न में देखने को मिल रही है पर इस पर किसी का ध्यान क्यों नहीं जा रहा। अधिकारी सब कुछ देख कर भी अनजान क्यों बने हुए हैं। ऐसा लगता है कि ठेकेदारों की सरकार में बहुत ऊंची पैठ है। इसलिए इनके भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन भी असमर्थ हैं। रामनिवास ने जिला प्रशासन से शहर में गुणवत्ता विहीन हो रहे कार्य की जांच कराकर लापरवाह ठेकेदारों व अधिकारियों को दंडित करने की मांग की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।