शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा
शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा Social Media

राजेन्द्र शुक्ल, हरिशंकर खटीक, सुलोचना रावत सहित चार नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा

MP Political news : मप्र की शिवराज सरकार में वर्तमान में चार मंत्रियों के लिए जगह रिक्त है जिसको भरने के लिए काफी लंबे समय से कवायद चल रही है
Published on

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी वर्ष में सभी जातियों को साधने के क्रम में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा जिसमें चार नए चेहरें शामिल होंगे, जो प्रदेश के विंध्य, महाकौशल, निमाड़ एवं बुंदेलखंड का प्रतिनिधित्व करेगें। मप्र की शिवराज सरकार में वर्तमान में चार मंत्रियों के लिए जगह रिक्त है जिसको भरने के लिए काफी लंबे समय से कवायद चल रही है, लेकिन पार्टी आलाकमान और संगठन की तरफ से हरी झंडी न मिलनें से ये पद खाली है अब चूकि यह चुनावी वर्ष है ऐसे में सभी जातियों और क्षेत्र को साधने के हिसाब से इन पदो को भरने के लिए एक बार फिर कवायद शुरू हो गई है और पार्टी आलाकमान के साथ ही संगठन भी इन पदों को भरने के लिए राजी हो गया है ऐसे में अब पार्टी प्रदेश के विंध्य क्षेत्र से एक बार फिर राजेन्द्र शुक्ल को, बुदेलखंड से हरिशंकर खटीक को निमाड से सुलोचना रावत को तो महकौशल क्षेत्र से किसी ओबीसी नेता को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी आलाकमान की सोच इन क्षेत्रों में पार्टी के जनाधार को बचाए रखने के अलावा इन जातियों में अपनी पकड़ को मजबूत करना है। हाल ही में निकाली गई विकास यात्रा के माध्यम से जहां पार्टी ने इन क्षेत्रों में अपनी स्थिति को जाननें का प्रयास किया जिसमें क्षेत्रीय संतुलन न होने से जनता की नाराजगी और कई नेताओं के खिलाफ हुई घटनाओं को लेकर पार्टी नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर असंतोष को रोकने का प्रयास करना चाह रही है।

निगम मंडल में भी होगी नियुक्ति

पार्टी ऐसे नेता जो मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज चल रहे हैं को साधने के लिए निगम मंडलों में नियुक्ति करने जा रही है। ऐसे निगम मंडल जो अभी बचे है उनमें क्षेत्रीय नेताओं तबज्जों दी जाएगी जिसमें बडें नेताओं को केबिनेट मंत्री का दर्जा देकर खुश किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com