दिव्यांग सहायक उपकरण
दिव्यांग सहायक उपकरणSocial Media

MP के टीकमगढ़ में बनेंगे दिव्यांग सहायक उपकरण, बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश: जल्दी ही टीकमगढ़ में एलिम्को के नये निर्माण केंद्र से सहायक उपकरणों का उत्पादन और वितरण शुरू किया जाएगा।
Published on

मध्यप्रदेश। प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण खबर है, दिव्यांगजनों की परेशानी को दूर करने के लिए अब भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में दिव्यांग सहायक उपकरण निर्माण की नयी इकाई की स्थापना कर रहा है जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।

हाल में ही केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने एलिम्को की नई सहायक उत्पादन केंद्र के निर्माण के लिए टीकमगढ़ के ग्राम पहाड़ी खुर्द में भूमि पूजन और शिलापट्टिका का अनावरण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एलिम्को की एक इकाई की जरूरत बुंदेलखंड क्षेत्र के दिव्यागंजनों के लिए महसूस हुई है। इस संबंध में मंत्रालय ने मध्य प्रदेश सरकार ने टीकमगढ़ जिले में भूमि आवंटन के लिए सहयोग मांगा और राज्य सरकार ने ग्राम पहाड़ी खुर्द में भूमि प्रदान की।

एल्मिका में महाप्रबंधक-परियोजना एवं उत्पादन विवेक द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान में एलिम्को अपने पांच सहायक उत्पादन केन्द्रों के माध्यम से पूरे देश के दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरणों का निर्माण कर रहा है। जल्दी ही टीकमगढ़ में एलिम्को के नये निर्माण केंद्र से सहायक उपकरणों का उत्पादन और वितरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ में एलिम्को इकाई लगभग सात एकड़ क्षेत्र में 35 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित बजट के साथ बनाई जा रही है।

  • परियोजना से संबंधित सामंजस्य के लिए अनंतपुरा, झांसी रोड पर एलिम्को परियोजना कार्यालय भी खोला गया है। यह इकाई सर्वाइकल कॉलर, स्पाइनल सपोर्ट, नी ब्रेस और एलएस बेल्ट जैसे धागे आधारित उत्पादों का उत्पादन करेगी।

  • टीकमगढ़ एवं आस पास के क्षेत्र के दिव्यागंजनों और वरिष्ट नागरिकों को इस इकाई से सेवा उपलब्ध हो पायेगी।

  • इस इकाई में बुंदेलखंड क्षेत्र के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरणों के मूल्यांकन और कृत्रिम अंग प्रदान करने की सुविधा के लिए विशेषज्ञों के साथ एक ऑर्थोटिक और प्रोस्थेटिक सेंटर भी होगा।

उत्पादन के अतिरिक्त आधुनिक कृत्रिम अंग फिटिंग सेंटर के माध्यम से दिव्यांगजनों को आधुनिक कृत्रिम अंग की सुविधा भी उपलब्ध हो पायेगी। क्षेत्र की स्थानीय जनता के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्रदान होगें। इकाई में व्हील चेयर, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, मैनुअल ट्राइसाइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र आदि जैसे सहायक उपकरणों और उपकरणों का पर्याप्त भंडार रखने के लिए एक गोदाम भी होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि क्षेत्र में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुसार तुरंत सेवा प्रदान की जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com