नागदा जं: मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र विकास कार्यो के लिए चर्चा की

नागदा जं., मध्य प्रदेश : 1472 लाख रू. की लागत से 7 नई सड़कों का जल्द होगा कार्य प्रारम्भ - शेखावत
दिलीपसिंह शेखावत
दिलीपसिंह शेखावतSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

नागदा जं., मध्य प्रदेश। विधानसभा क्षेत्र को 1472 लाख रूपये की लागत से 7 नई सड़कों का कार्य जल्द प्रारम्भ होगा। पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत के अनुसार इसमें कमठाना से बरथुन मार्ग लागत 211.81 लाख रू., धाकड़ धर्मशाला खाचरौद से रामातलाई तक मार्ग लागत 492 लाख रूपये, किलोडिय़ा से निनावटखेड़ा अटलावदा तक मार्ग लागत 94 लाख रू., राजगढ़ से बनवाड़ा मार्ग लागत 406 लाख रू., सोनचिढ़ी से संडावदा मार्ग लागत 180 लाख रू., लुसड़ावन आंतरिक मार्ग लागत 39 लाख रू., चापाखेड़ा आंतरिक मार्ग लागत 49 लाख रू. शामिल है। उन्होंने बताया कि विधायक कार्यकाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सर्वे कराकर पट्टा बनाने की कार्यवाही की गई थी, जिनमें मेरे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाकर 2017-18 में पट्टे वितरीत किये गये थे किन्तु शहरी क्षेत्र के निवासियों को 18 माह में भी मकान के पट्टे का वितरण नहीं हो सका, कन्यादान योजना में विधानसभा क्षेत्र में बड़ा आयोजन हो इसकी मांग मुख्यमंत्री से की है।

आई.टी.आई. की कक्षाएं प्रारम्भ करवाई थी जो बाद में एक ब्लॉक में दो आई.टी.आई. कक्षाएं नहीं चलाई जा सकती यह कहकर कक्षाएं बंद कर दी गयी थी। जिसे पुन: प्रारम्भ करने हेतु मेरे द्वारा अन्य ब्लॉक में दो कक्षाएं प्रारम्भ का उदाहरण देकर पुन: आई.टी.आई. कक्षाएं नागदा में प्रारम्भ करने की मांग रखी है। रा'यसभा सदस्य माननीय एम. जे. अकबर जी द्वारा 23/7/2018 को पत्र क्रं. 1229 द्वारा 15 लाख रूपये की लागत से शासकीय भवन बनाने के लिये स्वीकृत कराये गये थे किन्तु 18 माह में भी कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया। बिरलाग्राम क्षेत्र की जनता को सुविधा मुहैया कराने हेतु डिस्पेन्सरी प्रारम्भ कराई गई थी किन्तु दुर्भाग्यवश पिछले 18 माह से इसकी सुध पिछली सरकार के जिम्मेदारों ने नहीं ली थी। खाचरौद नगर में जल प्रदाय योजना के गेप्स की पूर्ति हेतु डीपीआर राशि 498 लाख रूपये स्वीकृति की मांग रखी है। खाचरौद का स्वीमींग पुल जो स्वीकृत है उसे जल्द प्रारम्भ किया जायेगा। मेरे कार्यकाल में पचलासी एवं बेड़ावन्या की नल-जल योजना स्वीकृत हो चुकी थी किन्तु कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हो पाया है।

रेलवे ब्रिज, डेम एवं अस्पताल का निर्माण :

खाचरौद का जावरा फाटक रेल्वे ब्रिज 1081 लाख रूपये, उमरनी फाटक रेल्वे ब्रिज 2044 लाख रू., शिवपुरा रतलाम फाटक रेल्वे ब्रिज लागत 800 लाख रू., पाड़सुतिया में डेम लागत 334 लाख रू., बागेड़ी में डेम लागत 226 लाख रू. एवं बोरदिया में डेम प्रमुख है, जिसे स्वीकृति के बाद भी प्रारम्भ नहीं करा पाये है। 381 लाख रूपये से कन्या महाविद्यालय का भवन स्वीकृत कराया गया किन्तु दुर्भाग्य से इसका निर्माण कार्य 18 माह में भी प्रारम्भ नहीं हो सका। शासकीय अस्पताल जो स्वीकृत हो चुका है उसका भवन का कार्य भी प्रारम्भ नहीं हो सका है। जो अब मेरी प्राथमिकता में होगा कि इसका कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com