MP को हर क्षेत्र में नंबर 1 बनाना चाहते थे CM, विकास में तो नहीं बना पाए लेकिन भ्रष्टाचार में बना दिया: दिग्गी
हाइलाइट्स :
कमीशन घोटाले को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर है
अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया
दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए सीएम शिवराज पर फिर कसा तंज
MP Politics: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का बड़ा बयान सामने आया है दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर जमकर तंज कसा है और ट्वीट कर ये बात कही है।
दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा-
आज सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- मध्य प्रदेश ने कर्नाटक सीएम का 40% का रिकॉर्ड तोड़ कर सीएम शिवराज 50% बन चुके हैं। उन्हें हार्दिक बधाई। वो एमपी को हर क्षेत्र में नंबर 1 बनाना चाहते थे विकास मैं नहीं बना पाये पर भ्रष्टाचार में तो बना ही दिया।
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा था कि, आज मध्यप्रदेश के छोटे ठेकेदार से पूछ लीजिए, किस तरह 50% कमीशनबाजी चल रही है। पहले ओरिजनल ठेकेदार 10% ले लेता है। उसके बाद सब इंजीनियर से लेकर मुख्यमंत्री तक सबका कमीशन बंधा हुआ है।
कल मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा था कि, मध्यप्रदेश में 50% कमीशन का प्रमाण, 38 लाख की गौशाला में 14.50 लाख का कमीशन, एक और पेटी कांट्रेक्टर ने किया खुलासा; शिवराज जी, ग्वालियर के बाद अब रीवा के पेटी कांट्रेक्टर ने आपकी सरकार पर 50% कमीशन खाने का प्रमाणित आरोप लगाया है। शिवराज का मिशन,50 प्रतिशत कमीशन।
शिवराज भ्रष्टाचारियों को बचाते, फिर मिलकर 50% कमीशन खाते।
MP कांग्रेस
बता दें, मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी पार्टियां अभी से चुनाव के लिए कमर कस ली हैं दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच वाद-विवाद भी बढ़ता जा रहा है, इधर कमीशन घोटाले को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर है और एक के बाद एक कांग्रेस नेता इस पर बयान देकर सरकार को घेर रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।