पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंहSocial Media

चुनाव से पहले कार्यकर्ताओ में ऊर्जा भरने निकले दिग्विजय सिंह, 16 को ग्वालियर और 17 को दतिया में आएंगे

कांग्रेस का ग्वालियर-चंबल संभाग पर विशेष ध्यान है ओर इसके पीछे कारण यह भी है कि इसी संभाग के कारण कांग्रेस के हाथ से सरकार गई थी
Published on

ग्वालियर। कांग्रेस में नेताओ की काफी भरमार है ओर उसमें से अधिकांश भोपाल में बैठकर ही अपने क्षेत्र की राजनीति कर रहे है जिसके कारण उनका जनाधार सिमटता जा रहा है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस मे एकमात्र ऐसे नेता है जिनका प्रदेशभर में गांव-गांव तक नेटवर्क है। यही कारण है कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओ में जोश भरने के लिए कार्यकर्ताओ के संग बैठकर उनसे चर्चा कर रहे है। इसी के तहत दिग्गी राजा 16 मार्च की रात ग्वालियर आकर 17 मार्च को दतिया पहुंच कार्यकर्ताओ के संग बैठेगे।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की छवि भले ही भाजपा नेताओ ने बोलकर खराब करने का काम किया है, लेकिन इसके बाद भी संगठन की दृष्टि से वह कांग्रेस में सबसे महत्वपूर्ण नेता माने जाते है। इसके पीछे कारण यह भी है कि वह जहां भी जाते है अपने कार्यकर्ताओ के संग बैठकर खुलकर बात करते है ओर उनसे हर कार्यकर्ता मिलने में आसानी समझता है, यही कारण है कि जो लोग दिग्गी राजा से जु़डे हुए है वह अभी तक उनसे नहीं टूट सके है। विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस का ग्वालियर-चंबल संभाग पर विशेष ध्यान है ओर इसके पीछे कारण यह भी है कि इसी संभाग के कारण कांग्रेस के  हाथ से सरकार गई थी, जबकि इसी संभाग ने कांग्रेस को सत्ता में वापिस कराया था। इसी को ध्यान में रखते हुए दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के अन्य नेता ग्वालियर-चंबल संभाग पर काफी ध्यान दे रहे है, क्योकि कांग्रेस नेता समझ रहे है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी सत्ता की चाबी इसी संभाग से मिल सकती है। कार्यकर्ताओ को किस तरह से सक्रिय किया जा सकता है वह दिग्गी राजा से बेहतर कांग्रेस में कोई दूसरा नेता नहीं जानता है ओर अगर जानता है तो वह मेहनत करने से बचना चाहता है।

चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओ को सक्रिय करने व उनमें ऊर्जा का संचार करने का जिम्मा दिग्विजय सिंह ने संभाल लिया है ओर वह लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सो में पहुंचकर वहां के कार्यकर्ताओ से चर्चा करने का काम कर रहे है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 16 मार्च की रात को ग्वालियर आएंगे ओर रात्रि विश्राम एक होटल में करने के बाद 17 मार्च को सुबह दतिया प्रस्थान कर जाएगा जहां वह दतिया जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओ के संग बैठकर उनसे लम्बी चर्चा करने के साथ ही वहां की हालात क्या है ओर किसको टिकट दिया जाएं उसको लेकर भी कार्यकर्ताओ से राय लेने का काम करेगें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com