दिग्विजय सिंह ने PFI वाले बयान में दी सफाई, कहा - मेरे जवाब को ग़लत तरीक़े से Quote किया जा रहा
हाइलाइट्स
PFI वाले बयान पर दिग्विजय ने दी सफाई।
बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का मीडिया पर लगाया आरोप।
दिग्विजय ने कहा- PFI का मैंने कभी समर्थन नहीं किया।
उज्जैन में गौ माता की रक्षा के लिए निकाली जा रही यात्रा में दिया था बयान।
Digvijay Singh gave Clarification in PFI Statement: भोपाल, मध्यप्रदेश। कुछ मीडिया संगठनों द्वारा पूछे गए सवाल पर मेरे जवाब को ग़लत तरीक़े से quote किया जा रहा है जोकि मैंने नहीं कहा है। यह बात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीते दिन दिए PFI वाले बयान को लेकर कही है। उन्होंने सफाई देते हुए आगे कहा कि, सांप्रदायिकता भड़कानेवाले संगठन PFI का मैंने कभी समर्थन नहीं किया है।
PFI वाले बयान पर दिग्विजय की सफाई
दिग्विजय सिंह ने सोशल साइट X पर ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा कि, मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है, जो मैंने नहीं कहा उसे गलत तरह से quote किया जा रहा है। दिग्विजय ने कहा कि सांप्रदायिकता भड़काने वाले संगठन PFI का मैंने कभी समर्थन नहीं किया। मैं धर्म के नाम से सांप्रदायिकता फैलाने वाले व्यक्ति/ संगठन के खिलाफ हूँ और सदैव रहूँगा।
यह है दिग्विजय सिंह का विवादित बयान
दरअसल, उज्जैन में साधु-संतो द्वारा गौ माता की रक्षा के लिए निकाली जा रही यात्रा में बुधवार को शामिल हुए दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, यदि पीएफआई के ऊपर आरोप है तो 10 छापे मारे हमें आपत्ति नहीं है लेकिन देखने में आ रहा है कि इन्होंने जितनी भी छापेमारी की है, उनमें 97 प्रतिशत में आरोप झूठे पाए गए है।
वीडियो भी देखें...
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।