पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर दिग्गी ने सरकार पर निशाना साधा
पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर दिग्गी ने सरकार पर निशाना साधाSocial Media

पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर दिग्गी ने सरकार पर निशाना साधा, ट्वीट कर कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने पर दिग्गी ने कहा- उन्होंने यही प्रस्ताव भाजपा की केंद्र सरकार को आज से 20 साल पहले भेजा था, लेकिन तब इसे अस्वीकार कर दिया गया था।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के दो बड़े शहरों (इंदौर और भोपाल) में पुलिस कमिश्‍नर सिस्‍टम लागू कर दिया गया है। वहीं, इस बीच आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का बयान सामने आया है। दिग्विजय सिंह ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का बयान

मध्यप्रदेश के दो शहरों भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि उन्होंने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को 20 साल पहले इसका प्रस्ताव बना कर भेजा था, लेकिन वह अस्वीकार कर दिया गया।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कही ये बात

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा- मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई! बधाई। जब मैंने यही प्रस्ताव भाजपा की केंद्र सरकार को आज से 20 साल पहले भेजा था तब अस्वीकार कर दिया गया था। चलो देर से आए दुरुस्त आए

इंदौर और भोपाल में लागू हुआ कमिश्नर सिस्टम :

इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया गया है। गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भोपाल और इंदौर में एक पुलिस कमिश्नर, 2 अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, 8 पुलिस उप आयुक्त होंगे। वहीं भोपाल में 10 अतिरिक्त पुलिस उप-आयुक्त और 33 सहायक पुलिस आयुक्त होंगे, जबकि इंदौर में 12 अतिरिक्त पुलिस उप-आयुक्त और 30 सहायक पुलिस आयुक्त होंगे, इसके अलावा भोपाल और इंदौर में एक-एक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) होंगे।

2 बड़े शहरों में कानून व्यवस्था अब और पुख्ता होगी

इस व्यवस्था के तहत 2 बड़े शहरों में कानून व्यवस्था अब और पुख्ता होगी, सरकार ने दोनों बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के साथ ही कई अधिकार पुलिस को दे दिए हैं ताकि सीधे तौर पर कार्रवाई हो सकेगी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- भोपाल-इंदौर में पुलिस अब और पॉवरफुल

पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर दिग्गी ने सरकार पर निशाना साधा
Bhopal : मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com