राज एक्सप्रेस। विगत 05 वर्षों से मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा सतत एवं निर्बाध रूप से पीड़ितों तक तत्काल पुलिस सहायता पहुँचाने का कार्य कर रही है। लॉकडाउन के समय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री संजय कुमार झा के द्वारा डायल -100 सेवा द्वारा जन सेवा के सर्वोत्कृष्ट प्रयास करने के लिये पुलिस स्टाफ को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल में भी सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष रूप पालन किया जा रहा है। डायल -100 सेवा द्वारा राशन खत्म होने की सूचना पर तत्काल भोजन के पैकेट तथा राशन की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन की मदद से की जाती है|
बीते दिन डायल-100 सेवा द्वारा प्रदेश में 155 स्थानों पर जाकर जरूरतमंद परिवारों को खाने के पैकेट वितरित किये गए तथा संबन्धित विभाग से राशन की व्यवस्था की गई। पुलिस की रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा भोपाल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ को तैनाती स्थल पर जाकर चाय, बिस्किट एवं गर्म पानी प्रतिदिन बाँटे जा रहे हैं। प्रतिदिन अनुसार आज भी भोपाल में पुलिस की रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा स्वयं के सहयोग से भोपाल में विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तैनाती स्थान पर जाकर चाय, बिस्किट तथा गर्म पानी वितरित किया।
ज्ञातव्य है कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय की प्रेरणा एवं रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा भोजन के पैकेट तैयार कर प्रतिदिन जे.पी.अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को एवं विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहे हैं साथ-साथ भोपाल में विभिन्न स्थानों पर जाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं गाना गाकर उनका हौंसला बढ़ाया जा रहा है।
उज्जैन में लॉकडाउन के दौरान प्रसूता को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने के लिए डायल-100 सेवा से परिजनों ने मदद माँगी
दिनाँक 24-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला उज्जैन के थाना क्षेत्र घटिया के ग्राम गढ़ोली से एक महिला कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि उसकी बेटी को प्रसव हेतु अस्पताल लेकर जाना है । लॉकडाउन के कारण उसे अस्पताल ले जाने का साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तथा 108 एम्बुलेंस व्यस्त है। सूचना पर डायल-100 स्टाफ प्रधान आरक्षक जगदीश, सैनिक मांगीलाल पायलट सुभाष जाटवा द्वारा मोके पर पहुँच कर मानवता का परिचय देते हुये प्रसूता को शासकीय अस्पताल तराना में भर्ती कराया गया । जहाँ महिला द्वारा स्वस्थ बालिका को जन्म दिया गया।
डिंडोरी में कॉलर के पास पैसे नहीं होने से घर का राशन हुआ खत्म
दिनाँक 24-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला डिंडोरी के करंजिया थानाक्षेत्र के ग्राम जगतपुर से कॉलर शिवप्रसाद द्वारा सूचना दी गई कि उसके घर का राशन खत्म हो गया है तथा उसके पास राशन खरीदने के पैसे नहीं है। सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा उसे राशन उपलब्ध कराया गया।
भोपाल में कॉलर के परिवार के पास राशन हुआ खत्म
दिनाँक 24-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला भोपाल के अयोध्या नगर थानाक्षेत्र के नरेला शंकरी से केशु बंजारा द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने की सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से सम्पर्क कर राशन उपलब्ध कराया गया।
मंडला से भोपाल मज़दूरी करने आये परिवार के पास राशन हुआ खत्म
दिनाँक 24-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला भोपाल के रातीबड़ थानाक्षेत्र के सूरजनगर से कॉलर विकास आरमो द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने की सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से सम्पर्क कर राशन उपलब्ध कराया गया।
ग्वालियर में कॉलर को दुकानदार ने राशन नहीं दिया
दिनाँक 24-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला ग्वालियर के बहोड़ापुर थानाक्षेत्र के ग्राम शंकरपुर से कॉलर अमर सिंह द्वारा सूचना दी गई कि उसके घर राशन खत्म हो गया है और दुकानदार उसे राशन नहीं दे रहा है। सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया।
कटनी में महिला के घर में राशन न होने की सूचना पर डायल -100 सेवा द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया
दिनाँक 24-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला कटनी के न्यू कटनी जंक्शन थानाक्षेत्र से कॉलर भैयालाल द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने की सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से सम्पर्क कर राशन उपलब्ध कराया गया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।