धार पुलिस ने पिछले 15 दिनों में जप्त किये 13 लाख से अधिक कीमत के 133 फायर आर्म्स
हाइलाइट्स :
जप्त किये गए आर्म्स की कीमत 13,25,100 रुपए।
पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह ने टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर के मार्गदर्शन में कार्यवाही।
मध्यप्रदेश। धार पुलिस द्वारा पिछले 15 दिनों में लगातार कार्यवाही कर, जिलें में कुल 30 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 133 फायर आर्म्स, जिसमें 125 देशी कट्टे, 06 देशी पिस्टल 02 रिवाल्वर व 73 जिंदा कारतूस जिनकी कीमत 13,25,100 रुपए है को जप्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (देहात) राकेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अवैध आग्नेय शस्त्र के विरूद्ध कार्यवाही (हथियार) करने हेतु निर्देशित किया गया था। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में राहुल पिता किशोर और गुरुनंदन पिता महेन्द्रसिंह शामिल है।
मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाकानेर से हथियार की सप्लाई करने के लिए जाने वाला है। प्राप्त सूचना से आरोपी राहुल पिता किशोर जाति सिकलीगर उम्र साल निवासी 27 चिकली मोहल्ला बाकानेर थाना मनावर जिला धार को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। मौके से आरोपी के कब्जे से 02 बारह बोर देशी कट्टे बारह बोर के, 05 जिन्दा कारतूस व बिना नम्बर की पल्सर मोटर साईकिल जप्त कर आरोपी राहुल पंजाबी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया। सराहनीय योगदान के लिए पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह ने टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
थाना प्रभारी मनावर, निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी , टाण्डा गुलाब सिंहं भवड़िया, सायबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा, उनि राहुल चौहान, उनि अभिषेक जाधव चौकी प्रभारी बाकानेर उनि नीरज कोचले, चौकी प्रभारी सिंघाना उनि भुपेन्द्र खरतियाउनि दिलीप कुमार आदि इस ऑपरेशन में शामिल थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।