हाइलाइट्स :
एमपी में एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे
मध्यप्रदेश के देवास जिले में भीषण सड़क हादसा
इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है
Dewas Road Accident: एमपी में एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे में किसी न किसी परिवार का चिराग बुझ रहा है। अब मध्यप्रदेश के देवास जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है, इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
देवास में इंदौर-बैतूल राजमार्ग के कन्नौद बायपास मोड़ पर हादसा:
ये हादसा देवास जिले में इंदौर-बैतूल राजमार्ग के कन्नौद बायपास मोड़ पर हुआ है, इस दुर्घटना कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
कन्नौद थाना पुलिस सूत्रों ने बताया-
इंदौर-बैतूल राजमार्ग के कन्नौद बायपास मोड़ पर लगभग 11 बजे एक ट्रक खातेगांव की तरफ से आ रहा था तभी बायपास के मोड़ पर खड़े एक डंपर को टक्कर मारते हुए एक कार के ऊपर पलट गया। हादसे में कार में सवार नीमखेड़ा गांव के निवास अफजल और कन्नौद निवासी सैफ अली की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा, घटना की जांच की जा रही है।
बता दें, एमपी में तेज रफ्तार से हो रहे रोड एक्सीडेंट की संख्या बढ़ती जा रही है, इससे पहले मैहर जिले में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर रात बाइक से जा रहे दो लोग नादन थाना क्षेत्र के जरियारी गांव के निकट बाइक की तेज रफ्तार के कारण लगभग 20 फीट गहरे गढ्ढे में जा गिरे। हादसे में दोनों की मौत हो गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।