देवास, मध्यप्रदेश। एमपी में वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़त हो रही है, बता दें कि अब तक इस खतरनाक वायरस से कई लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं हाल ही में एक और पुलिसकर्मी की मौत का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक देवास के एएसआई की कोरोना से मौत हो गई है।
मध्यप्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, कोरोना आम जनता के साथ ही तेजी से कोरोना वॉरियर्स को भी अपनी चपेट में ले रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई, देवास शहर के बीएनपी थाने में पदस्थ एएसआई अशोक पटेल की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई।
एएसआई अशोक पटेल ने इलाज के दौरान तोड़ा दम :
बता दें कि देवास के अशोक पटेल हाल ही में प्रधान आरक्षक से एएसआई बने थे, बताया जा रहा है कि 31 मार्च के बाद एएसआई अशोक पटेल की थोड़ी तबीयत बिगड़ी थी वहीं, धीरे धीरे ज्यादा स्थिति बिगड़ने पर उन्हें इंदौर शिफ्ट किया गया था, अशोक पटेल का इंदौर के अस्पताल में कुछ दिनों से इलाज चल रहा था, रविवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
एएसआई अशोक पटेल की 6 अप्रैल को रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई थी, 8 अप्रैल से वे इंदौर में भर्ती थे।
एसपी डॉक्टर शिवदयाल ने बताया-
इस दुखद घटना से पुलिस महकमा सकते में :
मिली जानकारी के मुताबिक अशोक पटेल मूलतः उज्जैन जिले के रहने वाले थे, लेकिन पहली पोस्टिंग देवास जिले में हुई थी, इसके बाद वे यहीं के होकर रह गए। पटेल ने शहर के कई स्थानों में रहने के साथ ही जिले में अपनी सेवाएं दीं, अचानक इस दुखद घटना से पुलिस महकमा सकते में है। इससे पहले दुखद खबर राजधानी भोपल से सामने आई, बता दें भोपाल में कोरोना से पुलिसकर्मी कुंजीलाल सेन की मौत हो गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।