देवास, मध्यप्रदेश। प्रदेश में संकट के बीच एक और अत्यंत दुखद खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक देवास में हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है। बता दें कि तालाब में डूबे की चपेट में आने से ये बड़ा हादसा होने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना से वहां हल्ला मच गया, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।
जानिये कैसे हुआ हादसा :
घटना देवास जिले की है जहा एक बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक शहर के जैतपुरा स्थित खेत तालाब में शुक्रवार काे नहाने गए 3 बच्चे डूब गए हैं। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। इस संकट के दौरान तीनों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो गई थी। बता दें कि तीनों बच्चे के साथ तालाब में नहाते समय ये घटना घटी है और इस दौरान ये बड़ा हादसा हो गया और जिससे डूबने से तीनों की मौत हो गई।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस वहा पहुँची और पुलिस ने मर्ग कायम किया। जानकारी के मुताबिक इन बच्चों की पहचान हुई है, बालिक राज (13) पिता मनोहर कुमावत, निहाल (11) पिता कमल मालवीय व आदित्य (12) पिता संदीप पंडित की खेत तालाब में डूबने से माैत हाे गई। वर्मा ने बताया- मृतक निहाल का एक भाई है, वहीं दाे मृतक घर में इकलाैते बेटे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाए गए हैं।
शिवराज ने किया ट्वीट
देवास के जैतपुरा स्थित तालाब में डूबने से तीन बच्चों के निधन का अत्यधिक पीड़ादायी समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि!
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।