देवास, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण शहरों के बाद अब गांवों मे भी पैर पसार रहा है। ऐसे में इसे रोकने में कोविड केयर सेंटर ने बड़ी भूमिका निभाई है, कम लक्षण वाले मरीजों को यहाँ इलाज मिल रहा है। शहरों के साथ ब्लॉक और पंचायत स्तर पर बने ये सेंटर कोरोना को फैलने से रोकने में भी कामयाब हो रहे हैं, इस बीच अब मध्यप्रदेश के देवास में आज से 250 बेड का वातानुकूलित कोविड केयर सेंटर शुरू हो रहा है। बता दें कि नए सेंटर में आज से मरीजों को भर्ती करेंगे।
बताते चलें कि देवास में नए कोविड केयर सेंटर को लेकर करीब बीस दिन पहले प्रयास शुरू हुए थे, 3 मई तक इसे शुरू करने की कवायद थी मगर काम पूरा नहीं होने के कारण अधिक समय लग गया, इस बीच आज यानी मंगलवार से मरीजों को यहां भर्ती किया जाएगा, कल प्रभारी मंत्री ने सेंटर का शुभारंभ किया।
देवास ने तैयार करवाया 250 बेड का वातानुकूलित कोविड सेंटर :
मिली जानकारी के मुताबिक देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने 250 बेड का वातानुकूलित कोविड केयर सेंटर तैयार करवाया है, इस सेंटर का शुभारंभ कल शाम देवास की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने किया और अब आज से यह सेंटर मरीजों के उपचार के लिए शुरू होगा।
बता दें कि देवास में 250 बेड का वातानुकूलित कोविड केयर सेंटर पूरा इप्का लैब कैंपस में तैयार किया गया है, जिसमें एक ऑक्सीजन प्लांट भी इप्का लैब्स ने ही सीएसआर फंड के तहत दिया है और एयर कूलिंग से लेकर अन्य सुविधाएं भी इप्का लैब्स ने ही दी है, जबकि बेड सहित अन्य संसाधन देवास के औद्योगिक संगठन और स्टीम मशीन, आईवी स्टैंड सहित अन्य सुविधाएं स्थानीय दानदाताओं ने उपलब्ध कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सकों से लेकर मेडिकल स्टाफ भी पर्याप्त नियुक्त किया गया है, कलेक्टर शुक्ला के मुताबिक आज से इस सेंटर पर मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी, इस सेंटर पर ऑक्सीजन और इंजेक्शन सहित सभी आवश्यक दवाइयां भी रहेगी, इससे देवास के अस्पतालों के साथ इंदौर आने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।