देवास : बैठक में मंत्री पटवारी और सांसद सोलंकी के बीच हुआ विवाद

मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने देवास में जिला योजना समिति की बैठक में सांसद से कहा नियमों के तहत मैं आपको उठाकर इस बैठक से बाहर कर सकता हूं। जानिए क्या है मामला...
देवास : बैठक में मंत्री पटवारी और सांसद सोलंकी के बीच हुआ विवाद
देवास : बैठक में मंत्री पटवारी और सांसद सोलंकी के बीच हुआ विवाद Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के देवास में जिला योजना समिति की मंगलवार को बैठक में प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी और देवास से भाजपा सांसद महेन्द्र सोलंकी के बीच जमकर बहस हो गई। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, प्रशासन के अन्य अधिकारियों के अलावा देवास से भाजपा सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी भी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने सांसद से कहा कि नियमों के तहत मैं आपको उठाकर इस बैठक से बाहर कर सकता हूं। बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद दोनों शांत हुए और बैठक शुरू की गई। लेकिन, बैठक खत्म होने के बाद एक बार फिर पटवारी और सोलंकी में विवाद बढ़ गया। सूचना मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और भाजपा, प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामा होता देख मंत्री जीतू पटवारी और सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी वहां से निकल गए। इससे पहले भी जियोस की बैठक में पटवारी और सोलंकी के बीच विवाद हो चुका है।

बैठक के बाद पटवारी ने कहा- "सांसदजी जिस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे थे, बार-बार हाथ और उंगली दिखाकर बात कर रहे थे। मैंने उनसे कहा कि इस पद की गरिमा होती है। आप जज की भूमिका से यहां आए हैं। हमारा सांसद कैसा है, यह जनता ने भी देखा। यह पार्टी से उठकर जनप्रतिनिधियों के व्यवहार का मामला है। जनप्रतिनिधियों का एक व्यवहार होता है। वह जनता के होते हैं, किसी पार्टी के नहीं। यह भावना सांसदजी में आनी चाहिए।"

इसे पहले भी मंत्री जीतू पटवारी द्वारा अपनी ही पार्टी के लोगों को लात मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com