Dewas Accident: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस- 2 की मौत, 35 से अधिक यात्री घायल
हाइलाइट्स :
एमपी के कई जिलों में हो रहे भीषण सड़क हादसे
अब देवास जिले में बस पलटने से दो की मौत हो गई है
वही इस हादसे में 35 से अधिक यात्री घायल हुए है
MP Accident: एमपी के कई जिलों से भीषण सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है। एक के बाद एक हो रहे भीषण हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है। अब देवास जिले में हुए हादसे में दो की मौत हो गई है वही 35 से अधिक यात्री घायल हुए है।
तेज रफ्तार बस पलटी:
मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर से इटारसी जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते से दो की मौत हो गई है वही 35 से अधिक यात्री घायल हुए है। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि, बस की गति बहुत ज्यादा थी जिसकी वजह से बस अचानक सड़क से नीचे उतरकर पलट गई, हादसे के बाद बस सड़क से उतरकर नीचे झाड़ियों में चली गई। इस हादसे में बस के क्लीनर और एक महिला यात्रा की मौत की पुष्टि हुई है। वही हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले शहडोल में हादसा हुआ, सोमवार की सुबह तकरीबन पौने ग्यारह बजे गोहपारुवं जैसीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खनौदी गांव के आसपास सैनिक ढाबा के समीप एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं घटना के बाद रीवा शहडोल स्टेट हाइवे में जाम लग गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।