नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित, नेताओं ने देवी मां कालरात्रि के चरणों में किया प्रणाम
मध्य प्रदेश। नवरात्रि धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रही हैं आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है। इस दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा का विधान है। मां के इस स्वरूप की पूजा करने से भूत-प्रेत समेत सभी नकारात्मक शक्तियों का अंत हो जाता है और मां भक्तों को आशीष भी प्रदान करती हैं। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने मां कालरात्रि के चरणों में सादर प्रणाम किया है।
बता दें, नवरात्र पर्व में मां दुर्गा के सातवें सिद्ध स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। नवरात्र की सप्तमी तिथि के दिन मां दुर्गा के सबसे शक्तिशाली स्वरूप की विधि-विधान से पूजा की जाती हैं। मान्यता है कि, आज के दिन माता की पूजा करने से और मंत्रों का जाप करने से सभी प्रकार के दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं। माता कालरात्रि को सभी सिद्धियों की देवी के रूप में भी जाना जाता है, इसलिए इस दिन तंत्र-मंत्र से भी माता की पूजा की जाती है।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:। मां अम्बे के सप्तम् स्वरूप माता कालरात्रि से यही प्रार्थना कि दुष्टों व नकारात्मक शक्तियों का विनाश कर जगत का कल्याण करो। सबका जीवन धन-धान्य, सुख, समृद्धि और आनंद से समृद्ध हो, यही कामना करता हूं!
नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- नवरात्रि के सातवें दिन माता के सातवें स्वरूप काल का नाश करने वाली देवी मां कालरात्रि के चरणों में सादर प्रणाम। मां कालरात्रि से प्रार्थना है कि भक्तजनों का जीवन शुभ और मंगलकारी बनाएं।
पीसी शर्मा ने भी किया ट्वीट-
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। आज नवरात्रि के सातवें दिन, काल का नाश करने वाली तथा सदैव सुख देने वाली माँ दुर्गा के सप्तम स्वरूप माँ कालरात्रि की पूजा की जाती है। माँ कालरात्रि आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाएं रखें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।