सीएम को सौंपा ज्ञापन, वक्सवाह में वृक्ष न काटे जाने का आग्रह

सीएम चौहान के बरेली कोटपार आगमन पर वृक्षारोपण, पर्यावरण प्रेमियों द्वारा वक्सवाह हीरा खदान के लिए 383 हे. वन भूमि पर 2 लाख 13 हजार लगे वृक्षों को न काटने का आग्रह किया।
सीएम चौहान को सौंपा ज्ञापन
सीएम चौहान को सौंपा ज्ञापनबरेली संवाददाता
Published on
Updated on
2 min read

बरेली, मध्य प्रदेश। वृक्षारोपण के लिए निजी संस्थाओं के साथ विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। CM चौहान के बरेली कोटपार आगमन पर वृक्षारोपण, पर्यावरण प्रेमियों द्वारा वक्सवाह हीरा खदान के लिए 383 हे. वन भूमि पर 2 लाख 13 हजार लगे वृक्षों को न काटने का आग्रह किया। उक्त प्रोजेक्ट को निरस्त किए जाने की मांग की। कृषि एवं सब्जी उत्पादन विशेष कर टमाटर और मिर्च उत्पादन में क्षेत्र अग्रणी बना हुआ है। बरेली में फूड प्रोसेसिंग यूनिट केचप बनाने की इकाई सहकारिता क माध्यम से लगा कर किसानों को लाभ मिले मांग की। इसी के साथ नगर की मुख्य पुरानी एनएच-12 सड़क जो कि लंबे समय से गड्डों से भरी बदहाल क्षतिग्रस्त है। सीसी सड़क निर्माण की मांग टीम बरेली, ग्रीन बरेली के सदस्यों ने मुख्यमंत्री चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए की।

म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ ने सीएम चौहान

म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के प्रतिनिधी मंडल ने पूर्व विधायक रामकिशन पटैल के ग्रह निवास कोटपार गणेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में कर्म. हितेषी म.प्र. सरकार और सीएम द्वारा कर्मचारियों के हित में लिए निर्णय पर आभार व्यक्त किया ।

डीए राशि भुगतान की मांग सौंपे ज्ञापन में बताया कि जुलाई माह में प्रदेश स्तर के धरना आंदोलन 27-7-21 को मुख्य सचिव से प्रतिनिधी मंडल ने भेंट की थी, शीघ्र डीए राशि का भुगतान आदेश जारी किए जाने का भरोसा दिया था। केन्द्र के समान डीए राशि के भुगतान के आदेश निर्देश किए जाने का आग्रह किया। ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष किशोर सिंह ठाकुर, बालमुकुंद शर्मा जिला संगठन मंत्री, अवध नारायण सक्सेना, जगन्नाथ प्रसाद धाकड़, लोकम सिंह रघुवंशी, ब्रजमोहन शर्मा, कालू सिंह मेहरा, शैलेन्द्र शर्मा, सीएम साहू बाडी इत्यादि की उपस्थिति रही।

किसान संघ प्रतिनिधि मंडल ने सीएम चौहान को सौंपा ज्ञापन

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नगरागमन पर भारतीय किसान संघ के जिला प्रतिनिधि मंडल ने किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में धान की फसल एवं आगामी फसल के लिए तुरंत यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने का आग्रह किया।

बारिश की कमी से धान की फसलों में बिजली से चलने वाले ट्यूबवेलों से पानी की व्यवस्था की जा रही है। कम से कम 10 घंटे बिजली किसानों को दिए जाने की व्यवस्था मांग की। ज्ञापन सौंपते समय केशर सिंह पटैल, नारायण सिंह पटैल, गोविन्द सिंह, भगवान सिंह ठाकुर, निर्मल चौधरी, बैनी सिंह ठाकुर, बसंत पटैल, रेवाशंकर शर्मा, सचिन पटैल, पप्पू धाकड़, उदयराम, गणेश चौधरी, गौरव पटैल, मुकेश धाकड़, रामकुमार भार्गव इत्यादि की उपस्थिति रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com