सीएम कैबिनेट की बैठक में उज्जैन में विक्रम उत्सव व्यापार मेला आयोजित करने का निर्णय, जानें और बड़े फैसले...

#CabinetDecisionsMP: कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली, उज्जैन व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर टैक्स में 50% की छूट दी जाएगी।
#CabinetDecisionsMP
#CabinetDecisionsMPSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव की अध्यक्षता हुई कैबिनेट की बैठक

  • कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली

  • कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी

#CabinetDecisionsMP: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ प्रारंभ हुई। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व आज मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर आचार्य श्री विद्यासागर जी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। इसके बाद बैठक में अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई और कई फैसले लिए गए हैं।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी है, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि, आज कैबिनेट की बैठक में उज्जैन में विक्रम उत्सव व्यापार मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस मेले में ऑटोमोबाइल पर छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिस प्रकार ग्वालियर मेला में ऑटोमोबाइल पर टैक्स में 50% की छूट दी जाती है, उसी प्रकार विक्रम उत्सव मेले में भी ऑटोमोबाइल पर टैक्स में 50% की छूट दी जाएगी।

इसके अलावा बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। कैबिनेट की बैठक में दो नए विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया है, क्रांतिसूर्य टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय, खरगोन क्षेत्र में खोलने का निर्णय हुआ है। साथ ही क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना-अशोकनगर क्षेत्र में खोला जाएगा। खंडवा जिले की आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना की एक बार फिर से पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति आज जल संसाधन विभाग से ली गई है, कैबिनेट बैठक में इस परियोजना के लिए 165 करोड़ की स्वीकृति का निर्णय लिया गया है।

वही, आज मंत्रिपरिषद की बैठक के पहले आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अक्सर वर्षा काल में प्रमुख सड़कों और राजमार्गों पर गौमाता के बैठे रहने की घटनाएं सामने आती हैं। गौमाता दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाती हैं। ऐसी व्यवस्था आवश्यक है कि गौमाता सड़कों पर न दिखें, इसके लिए गौशालाओं के लिए राशि और मानदेय वृद्धि का निर्णय लिया जाएगा। श्रेष्ठ प्रबंधन से गौमाता के सम्मान में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा का कार्य हुआ है, जिसके लिए प्रधानमंत्री जी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री जी के साथ ही श्री रामचंद्र भूमि न्यास का महती कार्य है। इस नाते न्यास भी बधाई का पात्र है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि हमारी न्याय व्यवस्था का सभी सम्मान करते हैं। प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्य प्रबल इच्छा शक्ति का उदाहरण भी है, जो हमारे सामने आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com